कॉल सेंटर में जॉब करने वाली युवती बनी मुस्लिम:पिता से भी इस्लाम कबूल करने को कहा

गाजियाबाद में हिंदू युवती के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। वह नोएडा के सेक्टर-62 के एक कॉल सेंटर में बतौर टेलीकॉलर जॉब करती है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पिता ने बेटी का फोन देखा। बेटी ने बताया कि उसने इस्लाम अपना लिया है और शरिया कानून की पढ़ाई कर रही है।

जुलाई 8, 2023 - 22:26
 0  20
कॉल सेंटर में जॉब करने वाली युवती बनी मुस्लिम:पिता से भी इस्लाम कबूल करने को कहा

गाजियाबाद में हिंदू युवती के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। वह नोएडा के सेक्टर-62 के एक कॉल सेंटर में बतौर टेलीकॉलर जॉब करती है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पिता ने बेटी का फोन देखा। बेटी ने बताया कि उसने इस्लाम अपना लिया है और शरिया कानून की पढ़ाई कर रही है। यह बात सुनकर पिता हैरान रहा गया और थाने पहुंकर पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने शनिवार को इस केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें देवबंद मदरसे का छात्र अब्दुल्ला अहमद, कोचिंग चलाने वाला मोहम्मद मुशीर और लड़की के साथ कंपनी में काम करने वाला राहिल शामिल है। इनमें से अब्दुल्ला और राहिल पहले हिंदू थे, अब मुस्लिम बन चुके हैं। अब्दुल्ला का पहले नाम सौरभ खुराना था और वह पलवल का रहने वाला है।

राहिल का नाम राहुल अग्रवाल था और वह दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है। मोहम्मद मुशीर भी संगम विहार का ही रहने वाला है। कुल 7 युवक-युवतियों के धर्मांतरण की बात सामने आई है। इनमें अब्दुल्ला के 3 रिश्तेदार और एक दोस्त भी शामिल है।

इस्लाम अपनाने वाली युवती गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में रहती है। उसके पिता ने बताया, ''मेरी बेटी का व्यवहार पिछले 5 महीने से एकदम बदल गया था। जब मैंने उसका मोबाइल चेक किया, तो उसमें धर्मांतरण करने की बात सामने आई। बेटी ने मेरे सामने भी कबूल किया कि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है और वह शरिया कानून की पढ़ाई कर रही है।''

उन्होंने बताया, ''मेरी बेटी पूरी फैमिली से धर्म परिवर्तन करने के लिए कहने लगी। इसके बाद 7 जुलाई को मैंने इस बारे में खोड़ा थाने में राहुल अग्रवाल उर्फ राहिल के खिलाफ धर्मांतरण का केस दर्ज कराया।''

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow