गाड़ी से महंगा नंबर, रुद्रपुर के शख्स ने '0001' के लिए चुकाई इतनी कीमत

संभागीय परिवहन विभाग रुद्रपुर की नई सीरीज शुरू होने के बाद 38 वीआईपी नंबरों की एक लिस्ट जारी की गई थी. विभाग द्वारा जारी 0001 नंबर को रुद्रपुर के रहने वाले एक शख्स ने खरीदा है. बताया जा रहा है कि जितने की गाड़ी नहीं, उससे ज्यादा कीमत नंबर के लिए चुकाई गई है.

जुलाई 15, 2023 - 20:41
जुलाई 15, 2023 - 20:42
 0  20
गाड़ी से महंगा नंबर, रुद्रपुर के शख्स ने '0001' के लिए चुकाई इतनी कीमत

” शौक बड़ी चीज है” यह लाइन तो आपने जरूर सुनी होगी. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के एक व्यक्ति ने इस लाइन को सच भी साबित कर दिखाया है. अपने शौक के लिए इस शख्स ने कार से महंगी कीमत चुका कर उसका नंबर लिया. जिले के संभागीय परिवहन विभाग रुद्रपुर की नई सीरीज शुरू होने के बाद 38 वीआईपी नंबरों की एक लिस्ट जारी की गई थी.

विभाग द्वारा जारी 0001 नंबर को रुद्रपुर के रहने वाले वैभव छाबड़ा ने अपनी थार के लिए 12.70 लाख में खरीदा है. अन्य तीन नंबर भी एक लाख रुपये से अधिक कीमत में नीलाम हुए हैं. एआरटीओ पूजा नयाल ने बताया कि रुद्रपुर संभागीय परिवहन क्षेत्र की नई सीरीज शुरू होने के बाद वीआईपी नंबरों की बोली लगाई गई थी.

अधिकारी ने बताया कि इस बोली में वैभव छाबड़ा ने 0001 नंबर के लिए 12 लाख 70 हजार रुपये की बोली लगाई. उन्हें यह नंबर दिया गया है. वहीं, मोहन लाल खेड़ा ने 0003 नंबर के लिए 1 लाख 91 हजार रुपये, नवीन चंद्र बल्लभ ने 0009 के लिए 1 लाख 5 हजार रुपये, राकेश सिंह ने 7777 नंबर के लिए 1 लाख रुपये, राजीव कटारिया ने 0002 नंबर के 92 हजार रुपये और अन्य लोगों ने अलग-अलग बोली लगाकर वीआईपी नंबर खरीदे हैं.  उन्होंने कहा कि हमारे कार्यालय से 20 वीआईपी नंबरों की नीलामी महंगे दामों में होने से विभाग का राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. आगे भी हम इसी तरह से वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाएगी.

ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर आरटीओ क्षेत्र की नंबर सीरीज बदलने के बाद नई सीरीज शुरू की गई है. एआरटीओ कार्यालय में वीआईपी नंबरों की बोली लगाई गई. इस बोली में हिस्सा लेने आए लोगों ने वीआईपी नंबरों के लिए मोटी रकम चुकाई. इन नंबरों की नीलामी से संभागीय परिवहन विभाग रुद्रपुर को मोटी कमाई हुई है. आरटीओ में प्रत्येक माह में दो बार वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाती है. पहली नीलामी महीने की 8 से 10 तारीख को होती है. इसके ड्राफ्ट एक तारीख से 7 तारीख तक जमा होते हैं, जबकि दूसरी नीलामी 23 से 25 तारीख तक होती है, जिसके ड्राफ्ट 16 से 22 तारीख तक जमा होते हैं.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow