112 डायल कर युवती ने कहा, साहब! मेरी शादी करा दीजिए प्लीज
बलिया में एक युवती ने 112 डायल कर कहा कि साहब मेरा प्रेमी मुझसे बात नहीं कर रहा है। प्लीज मेरी शादी उससे करवा दें अन्यथा मैं उसके बिना नहीं रह पाऊंगी और मैं मरने जा रही हूं।

जिले से सोमवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। एक युवती ने सोमवार को 112 नंबर डायल कर कहा कि उसका प्रेमी उससे बात नहीं कर रहा है, वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है लेकिन अब वह शादी से इंकार कर रहा है। यदि प्रेमी से उसकी शादी नहीं कराई जाती है तो वह आत्महत्या कर लेगी। युवती बार फोन करने के बाद पुलिस को उसे खोजने में काफी परेशान होना पड़ा। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा उसे समझा कर किसी तरह शांत कराया गया।
बलिया जिले के बांसडीहरोड थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती और एक युवक के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने सोमवार को 112 नंबर डायल किया और कहा कि कई वर्षों तक उसका प्रेमी उसके साथ बातचीत करता रहा और दोनों मुलाकात भी करते रहे। अब उसका प्रेमी उससे फोन पर बात नहीं करता है और शादी भी नहीं करना चाहता है। युवती ने अनुरोध किया कि उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दिया जाए और यदि शादी नहीं होती है तो वह उसके बिना जीना नहीं चाहती और आत्महत्या कर लेगी। युवती द्वारा डायल 112 पर शादी करवाने का अनुरोध किए जाने और आत्महत्या करने की बात कहे जाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस द्वारा उससे उसके लोकेशन के बारे में पूछताछ किया गया तो युवती अपना पता बताने से इंकार कर दी।
थानाध्यक्ष द्वारा युवती से यह भी कहा गया कि होली का त्यौहार नजदीक है और ऐसे में पुलिस काफी व्यस्त है। उन्होंने आश्वासन दिया कि त्यौहार बीत जाने के बाद उसके प्रेमी को पकड़कर पूछताछ की जाएगी। उसके बाद यदि वह शादी के लिए राजी होगा तो शादी करवा दी जाएगी। यदि वह शादी नहीं करता है तथा उसने तुम्हारा शारीरिक व मानसिक रूप से शोषण किया है, तो तहरीर देने पर तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस द्वारा समझाए जाने और आश्वासन दिए जाने के बाद युवती पुलिस की बात मान गई। इस बारे में पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
युवती द्वारा आत्महत्या की धमकी दी जा रही थी और वह अपना लोकेशन भी नहीं बता रही थी। उसके बाद उसके पास जाने के लिए रवाना हुई पीआरवी द्वारा लगातार युवती से संपर्क किया जा रहा था लेकिन पीआरवी को भी युवती अपना सही लोकेशन नहीं बता रही थी। ऐसे में मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस द्वारा उसका लोकेशन ट्रेस किया गया। लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस को काफी परेशान होना पड़ा। जब युवती के बारे में पुलिस को सही जानकारी मिल गई तो बांसडीहरोड थानाध्यक्ष को इसके बारे में सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद बांसडीहरोड थानाध्यक्ष राज कपूर सिंह युवती के पास पहुंचे। उसके बाद महिला पुलिसकर्मी और थानाध्यक्ष ने काफी देर तक उसे समझाया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






