आजमगढ़ के युवक ने बनाई 'मिनी थार', बनाने में महज 2 लाख रुपये का खर्च आया

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) खरीदने में पैसे मुसीबत बने तो एक युवक ने खुद ही मिनी थार बना डाली। आजमगढ़ के युवक ने इस सड़कों पर चलाया भी। इसे बनाने में महज 2 लाख रुपये का खर्च आया है।

मार्च 16, 2023 - 19:43
 0  243
आजमगढ़ के युवक ने बनाई 'मिनी थार', बनाने में महज 2 लाख रुपये का खर्च आया

महिंद्रा थार खरीदने का सपना देख रहे एक युवक के सामने पैसों की समस्या खड़ी थी। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और खुद की मिनी थार बना ली। आजमगढ़ पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से लगभग लोग परेशान हैं. उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जिले आजमगढ़ के एक युवक ने मिनी थार का आविष्कार किया। यह मिनी थार इलेक्ट्रिक से चार्ज होती है। फुल चार्ज होने पर यह करीब 100 किलोमीटर का औसत देती है। इस मिनी थार में ड्राइवर समेत चार लोग बैठ सकते हैं। इस थार को आजमगढ़ के भवरनाथ के रहने वाले एक युवक प्रवेश मौर्य ने बनाया है. मिनी थार की कीमत करीब 2 लाख रुपए ही आई है।

प्रवेश मौर्य ने बातचीत में बताया कि थार लेने का उनका सपना था, लेकिन इतने पैसे नहीं थे. तो सोचा क्यों न अपनी थार बनाऊं। प्रवेश ने बताया कि अगर मैं कहीं से थार का इंतजाम करता तो पेट्रोल कितना महंगा होता, कैसे मैनेज होता. इसलिए मैंने अपनी मिनी थार बनाई। प्रवेश ने बताया कि इस मिनी थार को बनाने में करीब 5 महीने का समय लगा है। थार बनकर तैयार है, बस थोड़ा सा काम बाकी है.

प्रवेश ने बताया कि हमने अपनी थार बना ली है। इसमें 4 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं। और इससे खेतों की जुताई भी की जा सकती है। जिससे हमें खेती करने में आसानी होगी और पेट्रोल का प्रयोग नहीं होगा। प्रवेश ने कहा कि अगर हम थार को 3 से 4 घंटे में चार्ज कर दें तो यह करीब 100 किलोमीटर का एवरेज देती है। इस थार में लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। और इस थार को रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराना होगा क्योंकि इस थार को हमने स्टैंडर्ड के अंदर बनाया है इसकी स्पीड 40 है. अगर कोई इस थार को खरीदना चाहता है तो हम इसे बनाकर बेच भी देंगे. प्रवेश ने बताया कि इस थार को शादी में बुकिंग के लिए भी बुक किया जा सकता है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow