आजमगढ़ में 10 पिस्टल, 20 मैग्जीन के साथ यूपी ATS और पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया
आजमगढ़ में UP ATS और जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार को छापेमारी की। दूसरे राज्यों से लाकर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आजमगढ़ में UP ATS और जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार को छापेमारी की। दूसरे राज्यों से लाकर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की 10 अवैध पिस्टल, 20 मैग्जीन और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। यूपी एटीएस को लगातार आजमगढ़ में मध्यप्रदेश के बनियानी जिले के जगत सिंह से अवैध हथियारों को लाकर यहां पर बिक्री और तस्करी करने के इनपुट मिल रहे थे।
एटीएस की टीम ने आजमगढ़ कोतवाली में चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें से दो आरोपियों में एक जीयनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला राम शब्द यादव है जबकि दूसरा आरोपी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गजहड़ा गांव निवासी संजय यादव है। दो फरार आरोपियों में जीयनपुर के रसीदाबाद का रहने वाला कमलेश कुमार यादव और मध्यप्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला जगदीश सरदार फरार है, जिसकी तलाश ATS कर रही है।
जिले में दूसरे राज्यों से लाकर हथियारों की तस्करी करने वाली टीम को ट्रैक करने में जुटी एटीएस और जिले की पुलिस को इनपुट मिले की हथियारों को दूसरे राज्यों से लाने वाला रामशब्द यादव और उसका बेटा कमलेश यादव संजय यादव दूसरे राज्यों से लाकर आजमगढ़ और आस-पास के जिलों में बिक्री करते हैं। इस सूचना पर संयुक्त टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया।
इस प्लान के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयुक्त टीम जजी के मैदान के पास जमा हुई। इसी बीच आल्टो कार आकर रूकी। कुछ ही देर बाद दो व्यक्ति एक पिट्ठू बैग लेकर आए और उस बैग को आल्टो कार में रखने लगे। इसी बीच संयुक्त टीम ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी फरार हो गया। आरोपियों ने कार का नंबर भी खुरच दिया था जिससे इस घटना के बारे में किसी को पता न चल सके।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?