PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने की खुदकुशी

Pakistan Super League की फ्रैंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के 63 वर्षीय मालिक आलमगीर तरीन दक्षिण पंजाब (पाकिस्तान) में के बड़े बिजनसमैन थे। उनके निधन से पाकिस्तान क्रिकेट में शोक की लहर है।

जुलाई 6, 2023 - 22:29
 0  78
PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने की खुदकुशी

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक आलमगीर तरीन की लाहौर के गुलबर्ग इलाके में उनके घर पर लाश मिली। 63 साल के आलमगीर तरीन ने खुदकुशी कर अपनी जान दी है। प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र आलमगीर की गिनती दक्षिण पंजाब (पाकिस्तान) के बड़े बिजनसमैन में होती है। वह देश में सबसे बड़े वाटर प्यूरिफिकेशन प्लांट का संचालन करते थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी आत्महत्या के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। आलमगीर ने 2018 में अपने भतीजे अली खान तरीन के साथ मिलकर मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी खरीदी थी। साल 2021 में उन्होंने अपने भतीजे के शेयर खरीद कर टीम की पूरी ओनरशिप ले ली थी।

मुल्तान सुल्तांस के सीईओ हैदर अजहर ने खुद इस खबर की पुष्टि की और तरीन के परिवार के प्रति गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की। सीइओ अजहर ने कहा, 'आलमगीर तरीन हमारी टीम के एक अहम और सम्मानित व्यक्ति थे। हम उनके अचानक और असामयिक निधन से बहुत दुखी हैं। इस अविश्वसनीय कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।'

मुल्तान सुल्तांस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आलमगीर एक खेल प्रेमी थे जो महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों और महिलाओं के लिए एक ठोस मंच स्थापित करने और उन्हें अपने कौशल को और विकसित करने के लिए हर दिशा में काम करना चाहता थे।' 2021 में मुल्तान सुल्तान ने फाइनल में पेशावर जाल्मी को हराकर पहली बार पीएसएल खिताब जीता था। टीम में मोहम्मद रिजवान, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड और राइली रूसो जैसे बड़े नाम खेलते हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow