अमेठी में होली पर बिकी 2 करोड़ 40 लाख से अधिक की शराब

अमेठी जिला आबकारी अधिकारी आरके वर्मा ने बताया हर बार की तुलना में इस बार होली के त्यौहार पर शराब की बिक्री खूब हुई है। इसके साथ ही अमेठी कस्बे की एक दुकान पर तीन गुना बिक्री होने से विभाग को खूब राजस्व मिला है।

मार्च 11, 2023 - 01:07
 0  97
अमेठी में होली पर बिकी 2 करोड़ 40 लाख से अधिक की शराब

अमेठी में शराब पीने वालों के शौकीन लोगों ने रंगो के पर्व होली पर शराब पीने के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मौका कोई भी हो पीने का बहाना चाहिए और बहाना मिल गया रंगो के पर्व होली का।अमेठी में शराब के शौकीन लोगों पर होली का नशा कुछ ऐसा चढ़ा कि जिले के लोग 2 करोड़ 40 लाख की शराब 48 घंटे के अंदर गटक गए जिससे पिछले कई सालों का रिकॉर्ड भी टूट गए।ऐसे में आबकारी महकमा भी शराब बिक्री को लेकर काफी खुश नजर आ रहा है।

देश के वीवीआईपी जिले में शुमार अमेठी में होली के मौके पर आबकारी महकमें की चांदी रही। आबकारी विभाग के अधिकारियों और उनके आंकड़ों की माने तो अमेठी में होली के त्यौहार पर ये आंकड़ा 2 करोड़ 40 पार कर गया। अमेठी में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शराब के शौकीन ने खूब शराब पी। जिसमें अंग्रेजी, बीयर व देसी पीने वालों ने दिल खोलकर शराब खरीदी और पी है।

होली के त्यौहार पर अंग्रेजी शराब की बिक्री अधिक होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ गर्म था इसलिए लोगों ने बियर को भी खूब पसंद किया।इसके साथ ही आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लेकर अमेठी जिले की छोटी-छोटी दुकानों पर भी खूब शराब की बिक्री हुई। इस दौरान आबकारी विभाग के अफसर भी सक्रिय रहे जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने व अवैध शराब बनाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता है इसलिए ग्रामीणों ने दुकानों से ही देसी शराब ज्यादा खरीदी है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow