महिला के अपहरण और हत्या के आरोप में पति और उसका परिवार 13 माह जेल में रहा, वह जिंदा पाई गई
आजमगढ़ में एक ऐसी भी महिला है, जो मृत्यु के करीब दो साल बाद ज़िंदा पायी गयी
आजमगढ़ में एक ऐसी घटना जहा एक महिला मृत्यु के करीब दो साल बाद ज़िंदा पायी गयी. जिसके बाद न सिर्फ परिजनों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं. वजह यह है कि जिस महिला के अपहरण और हत्या के आरोप में पति और उसका परिवार 13 माह तक जेल की कालकोठरी में रहने को मजबूर हुआ, वह जिंदा पाई गई. फ़िलहाल मामले का खुलासा होने के बाद जीवित महिला और उसके परिजनों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है.
जिस पत्नी की हत्या के बाद शव गायब करने के आरोप में पति को जेल हुई थी, वह पत्नी अपने प्रेमी के साथ पश्चिमी-उत्तर प्रदेश के इटावा में रह रही थी. करीब 13 माह बाद पत्नी की हत्या व शव गायब करने के आरोप में जेल से छूटे पति ने अपने स्तर से पता लगाते हुए न सिर्फ मामले का खुलासा कर दिया, बल्कि साक्ष्य भी पुलिस को दिए तो वह भी हैरान हो गई.
13 माह बाद जमानत पर छूटने के बाद दीपू ने पत्नी की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह इटावा जिले के इटैली गांव में प्रेमी के साथ रह रही है. पति ने जब पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध कराया तो पुलिस ने रूचि को बरामद कर उसका बयान दर्ज किया. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में पति दीपू की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और उसकी पत्नी को बरामद किया तो पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली थी. पूरे मामले की जानकारी होते हुए भी रूचि की मां ने झूठी रिपोर्ट लिखाई थी. इस मामले में एक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना की कार्रवाई चल रही है, इस मामले में जो भी शामिल होगें उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मामला जीयनपुर कोतवाली के मसोना सुखपुर गांव का है, जहां इस गांव के निवासी दीपू की शादी वर्ष 2019 को मऊ जिले की रहने वाली रुचि से हुई थी. दोनों के बीच तकरार होती रहती थी कि एक दिन रुचि ससुराल से अचानक लापता हो गई. इसकी शिकायत दीपू ने जीयनपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी. दूसरी तरफ रुचि की मां माया देवी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि पुत्री को पति दीपू, ससुर राजेंद्र, जेठानी विनीता दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ अपहरण कर हत्या के बाद लाश को गायब कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दीपू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?