ढाका में सात मंजिला एक इमारत में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) के गुलिस्तान क्षेत्र (Gulistan Area) में मंगलवार को सात मंजिला एक इमारत में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए।

मार्च 7, 2023 - 19:28
 0  1011
ढाका में सात मंजिला एक इमारत में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) के गुलिस्तान क्षेत्र (Gulistan Area) में मंगलवार को सात मंजिला एक इमारत में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए। विस्फोट के बाद पूरी इमारत में आग लग गई। बचाव कार्य के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां लगाई गईं। विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।

डीएमसीएच पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने कहा कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि इन सभी का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है।

स्थानीय मीडिया सूत्रों के मुताबिक गुलिस्तान बीआरटीसी काउंटर के दक्षिण की ओर स्थित इस पांच मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित सेनेटरी की दुकान और शेष मंजिलों पर ब्रैक बैंक (BRAC Bank) का कार्यालय और बगल में सात मंजिला सेनेटरी बाजार की इमारत हैं। विस्फोट के बाद बैंक, दुकानों और बाजार में आग लग गई, हालांकि कोई इमारत गिरी नहीं है। विस्फोट से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं और सड़क के दूसरी ओर खड़ी एक बस भी क्षतिग्रस्त हो गई।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow