राजस्थान से हारकर बाहर हुई विराट कोहली की RCB, अब खिताब से 2 कदम दूर संजू सैमसन की सेना

राजस्थान की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई। अब 24 मई को उनका सामना एक और नॉकआउट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी।

मई 23, 2024 - 01:02
 0  38
राजस्थान से हारकर बाहर हुई विराट कोहली की RCB, अब खिताब से 2 कदम दूर संजू सैमसन की सेना

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस तरह बेंगलुरु के लगातार छह मैच जीतने का सफर भी खत्म हो गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस तरह राजस्थान की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई। अब 24 मई को उनका सामना एक और नॉकआउट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। इस मैच से पहले बेंगलुरु ने लगातार छह मैच जीते थे और प्लेऑफ में जगह बनाई थी। अब लगातार 17वें सीजन बेंगलुरु की टीम खिताब नहीं जीत पाई। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल खाता नहीं खोल सके। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने वाले यश दयाल ने तीन ओवर में 37 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

जिस तरह से बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक को गले लगाया, ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्तिक का आईपीएल में आखिरी मैच भी था। कार्तिक ने इससे पहले सीएसके को हराने के बाद कहा था कि उन्हें लगा था कि सीएसके के खिलाफ मैच उनके आईपीएल करियर का आखिरी होगा। ऐसे में कार्तिक का करियर खत्म माना जा रहा है।

अश्विन-आवेश की घातक गेंदबाजी

इससे पहले रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में उम्मीदों के मुताबिक बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। राजस्थान के गेंदबाजों ने आरसीबी आठ विकेट पर 172 रन के योग पर रोक दिया। आवेश खान ने 44 रन पर तीन विकेट लिए, जबकि अश्विन ने 19 पर दो और बोल्ट ने 16 पर एक विकेट लिया। विराट कोहली ने 24 गेंद में 33 और रजत पाटीदार ने 22 गेंद में 34 रन बनाए। महिपाल लोमरोर ने अंत में 17 गेंद में 32 रन बनाकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

बोल्ट के नाम रहा पावरप्ले
संजू सैमसन ने टॉस जीतकर वह गलती नहीं की जो क्वालिफायर-1 में कोलकाता के खिलाफ पैट कमिंस ने की थी। संजू ने आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दूसरे ओवर में विराट कोहली ने संदीप पर चौका लगाकर बाउंड्री की शुरुआत की। डु प्लेसिस ने इसी ओवर में पारी का पहला छक्का भी लगाया। हालांकि, दोनों ने बोल्ट को संभलकर खेला। उन्होंने दो ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। विराट ने आवेश की पहली ही गेंद को हुक कर अपना पहला छक्का लगाया। डुप्लेसिस ने इस ओवर में दो चौके लगाकर कुल 17 रन बटोरे। संजू का बोल्ट को आक्रमण पर लगाए रखने का फैसला रंग लाया। डुप्लेसिस के पुल को मिडविकेट पर पॉवेल ने खूबसूरती से पकड़ा। डुप्लेसिस ने 14 गेंद में दो चौके, एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए। दोनों ने 28 गेंद में 37 रन जोड़े। बोल्ट ने पहले तीन ओवर में सिर्फ 6 रन देकर एक विकेट लिया।

चहल ने विराट को किया विदा

आरसीबी के लिए अच्छी बात पावरप्ले मेंं विराट कोहली का बरकरार रहना रहा। विराट ने छठे ओवर में संदीप पर दो चौके लगाकर आरसीबी को 50 रन तक पहुंचाया। चौके के साथ विराट ने आईपीएल में अपने 8000 रन भी पूरे किए। आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट पर 50 रन बनाए थे, जिसमें विराट के 19 गेंद में 30 रन थे। इस मुकाबले को विराट विरुद्ध चहल कहा जा रहा था। रणनीतिक टाइम आउट के बाद संजू चहल को आक्रमण पर लाए और उन्होंने विराट को अपनी फ्लाइट के जाल में फंसाकर मिडविकेट बाउंड्री पर कैच करा दिया। विराट ने 24 गेंद में तीन चौके, एक छक्का लगाया।

अश्विन ने दो गेंद पर लिए दो विकेट
अश्विन और चहल ने पावरप्ले के बाद अगले तीन ओवर तक रनों की गति पर अंकुश लगा दिया। इस दौरान सिर्फ 13 रन बने और विराट का विकेट गिरा। दसवें ओवर में कैमरन ग्रीन ने चहल पर पलटवार करते हुए छक्का और चौका लगाया। इस दौरान जुरेल ने अश्विन की गेंद पर पाटीदार का बेहद आसान कैच छोड़ा। पाटीदार 6 रन पर थे और आरसीबी का स्कोर 78 रन था। 13वें ओवर में अश्विन ने आरसीबी को लगातार दो गेंदों पर कैमरन ग्रीन (21) और मैक्सवेल (0) के रूप में दोहरा झटका दिया। मैक्सवेल 18वीं बार आईपीएल में शून्य पर आउट हुए। पाटीदार भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें आवेश ने 34 रन पर आउट किया। आवेश ने कार्तिक (11) को आउट कर उनकी लोमरोर के साथ 32 रन की साझेदारी का अंत किया। लोमरोर भी इसके बाद आवेश की गेंद पर 32 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए।

173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। यशस्वी जायसवाल और टॉम कोहलर कैडमोर ने 46 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इसे लोकी फर्ग्यूसन ने कैडमोर को क्लीन बोल्ड कर तोड़ा। वह 20 रन बना सके। इसके बाद यशस्वी ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी निभाई। यशस्वी अर्धशतक से ठीक पहले कैमरन ग्रीन का शिकार बने। वह 30 गेंद में आठ चौके की मदद से 45 रन बना सके।

रियान पराग ने खेली सूझबूझ वाली पारी
सैमसन बड़े हिट के चक्कर में स्टंप हो गए। वह 13 गेंद में 17 रन बना सके। ध्रुव जुरेल आठ रन बनाकर कोहली के शानदार थ्रो पर रन आउट हुए। हालांकि, दूसरे छोर से रियान पराग ने रन बनाना जारी रखा। उन्होंने शिमरोन हेटमायर के साथ 45 रन की साझेदारी निभाई और बेंगलुरु के हाथों से मैच छीन लिया। पराग को 18वें ओवर में सिराज ने क्लीन बोल्ड किया। वह 26 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में सिराज ने शिमरोन हेटमायर को डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया। वह 14 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बना सके।

पॉवेल ने छक्का लगाकर मैच जिताया
ऐसा लगा कि मैच ने एकबार फिर करवट लिया हो, लेकिन रोवमन पॉवेल ने आठ गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन की नाबाद पारी खेली और राजस्थान को जीत दिलाई। पॉवेल ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया। बेंगलुरु की ओर से सिराज ने दो विकेट लिए। वहीं, फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow