राम मंदिर मुद्दे से मेनका गांधी की दूरी का सियासी गणित, सुल्तानपुर में विरासत बचाने की है चुनौती

सुल्तानपुर लोकसभा सीट से 2019 में सांसद बनीं मेनका गांधी को क्षेत्र में लोग माताजी के नाम से पुकारते हैं. उन्होंने इस बार राम मंदिर मुद्दे से दूरी बनाई है. वह सुल्तानपुर इलाके में 600 से ज्यादा जनसभाएं मेनका गांधी कर चुकी हैं. उनका कहना है कि वह हिंदू मुस्लिम पर बिल्कुल भी बात नहीं करती हैं.

मई 22, 2024 - 14:57
 0  27
राम मंदिर मुद्दे से मेनका गांधी की दूरी का सियासी गणित, सुल्तानपुर में विरासत बचाने की है चुनौती

सुल्तानपुर से अयोध्या की दूरी महज 65 किलोमीटर है और एक घंटे से भी कम समय में भगवान रामलला के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं. बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे को लेकर 2024 के चुनाव का एजेंडा सेट करने में जुटी है, लेकिन सुल्तानपुर की सियासत में राम मंदिर मुद्दे की गूंज सुनाई नहीं दे रही है. सुल्तानपुर से चुनावी मैदान में उतरीं बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी अलग सियासी राह पर चल रही हैं. बीजेपी के दूसरे तमाम नेता अपने-अपने क्षेत्रों में राम मंदिर और धारा 370 के दम पर चुनावी जंग फतह करने में जुटे हैं, तो मेनका गांधी इससे दूरी बनाए हुए हैं और विकास के मुद्दे पर वोट मांग रही हैं.

मेनका गांधी ने TV9 भारतवर्ष से बातचीत करते हुए कहा, ‘हमारे इलाके में हिंदू-मुस्लिम और राम मंदिर का मुद्दा नहीं है.’ आठवीं बार की सांसद मेनका गांधी 9वीं बार जीत दर्ज करने के लिए सुल्तानपुर सीट से मैदान में उतरी हैं. मेनका गांधी अपने पांच साल के काम पर लोगों से वोट मांग रही हैं. सुल्तानपुर में और ज्यादा विकास करने का वादा कर रही हैं. उनका कहना है कि वे हिंदू-मुस्लिम पर किसी तरह की कोई बात नहीं करती हैं और न ही वोट मांगती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि मेनका गांधी राम मंदिर और हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे से क्यों दूरी बनाए हुए हैं?

सुल्तानपुर लोकसभा सीट से दूसरी बार मेनका गांधी चुनावी मैदान में उतरी हैं, जिनके सामने सपा से रामभुआल निषाद और बसपा से उदय राज वर्मा हैं. बीजेपी नेता और बाहुबली चंद्र भद्र सिंह (सोनू सिंह) ने मंगलवार शाम सपा का दामन थाम लिया है. इसके बाद सुल्तानपुर का चुनाव काफी रोचक हो गया है. बीजेपी ने इस बार मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट नहीं दिया है, जिसके चलते अब उनके सामने अपनी सियासी विरासत को बचाए रखने की चुनौती है. ऐसे में मेनका गांधी बहुत ही रणनीति के साथ सुल्तानपुर से चुनाव लड़ती नजर आ रही है

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow