कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर शादी समारोह में हमला, जख्मी होने पर ले जाया गया अस्पताल

अप्रैल 22, 2024 - 09:59
 0  305
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर शादी समारोह में हमला, जख्मी होने पर ले जाया गया अस्पताल

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर रविवार की देर रात मगहर के मोहम्मदपुर कठार में आयोजित शादी समारोह में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज हुआ। संजय निषाद ने सपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है।

बताया गया कि संजय निषाद पर 20-25 लोगों ने हमला किया है. उनकी नाक पर चोट लगने के बाद ब्लीडिंग होने लगी, जिसके बाद समर्थक उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंच और वहां पर पट्‌टी आदि कराई. इसके बाद संजय निषाद और उनके समर्थक अस्पताल और पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए. 

हमले की इस घटना से नाराज सांसद प्रवीण निषाद और पार्टी के तीनों विधायक समेत उनके समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंचे जिले के एसपी सत्यजीत गुप्ता ने तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया और नाराज मंत्री और समर्थकों को मनाने का मनाने का प्रयास किया. वहीं, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.

बता दें कि संत कबीर नगर से संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद मौजूदा सांसद हैं. बीजेपी ने इस बार भी प्रवीण को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. मंत्री  संजय निषाद बेटे के संसदीय क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर और उनके समर्थकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.  कर दिया. जिसमें वह घायल हो गए.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow