गजरौला में घर पर गिरी बिजली, 'तेज धमाके के बाद ऐसा लगा कि पूरा मकान गिर गया'
गजरौला में बिजली गिरने से एक मकान में पड़ी दरारें दीवार भी हुई ध्वस्त। मुहल्ला अतरपुरा में कई घरों के उपकरण जल गए। लोग सहम गए। मकान की वायरिंग फुंक गई। आसपास के मकानों के लोग सुबह पहुंचे हादसा देखने।
गजरौला में बारिश के दौरान तेज धमाके के साथ बिजली गिर गई। इस दौरान एक मकान में न सिर्फ दरारें पड़ीं बल्कि दीवार भी ध्वस्त हो गई। इसके अलावा आसपास के घरों में लगे लाखों रुपये के बिजली के उपकरण भी फुंक गए। घटना से हलचल मच गई दिन निकलने पर मुहल्ले के लोग एकत्र होकर घटनास्थल पर पहुंचे।
नगर के मुहल्ला अतरपुरा में आश्रम वाली गली में बलराम सिंह सैनी का दो मंजिला मकान बना हुआ है। इस मकान में अलग-अलग कमरों में तीन किराएदार भी रहते हैं। शनिवार रात सभी लोग अपने कमरों में सोए हुए थे कि करीब तीन बजे बारिश के दौरान बिजली तेज धमाके के साथ मकान पर गिर गई। बिजली गिरते ही पूरे मकान में आग लग गई और बत्ती गुल हो गई। रविवार को दिन निकलने पर देखा तो पूरे मकान में दरारें पड़ी हुई है और छत की एक दीवार ध्वस्त भी हो गई। मकान की पूरी बिजली वायरिंग में आग लग गई। बोर्ड टूट गए।
बिजली गिरने से न सिर्फ इसी मकान में नुकसान हुआ है बल्कि आसपास के भगवानदास, पुनीत, हरकेश आदि कई घरों में लगे बिजली के उपकरण भी फुंक गए। पूर्व सभासद अरविंद यादव ने बताया कि बिजली गिरने से मुहल्ले के कई घरों में लगे फ्रिज, कूलर, पंखे, एस्टेपलाइज, बिजली मीटर, एसी आदि बिजली के उपकरण फूंक चुके हैं। जिससे लाखों रुपये का नुकसान भी हो गया है।
बारिश के दौरान यूं तो बिजली गड़गड़ा रही थी लेकिन, बिजली इस तरह गिर भी जाएगी। इसका अनुमान नहीं था। जिस मकान पर बिजली गिरी उसमें रहने वाले किराएदार प्रवीण कुमार, कुमारी चारू, अशोक कुमार व मकान स्वामी की पत्नी कविता ने बताया कि जिस दौरान तेज धमाके के साथ बिजली गिरी तो हम पूरी तरह से सहम गए थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरा मकान ही गिर गया हो। पूरे घर में अंधेरा छा गया था। वायरिंग में आग लग गई थी। इस माहौल में बच्चे भी बुरी तरह से डर गए थे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?