वसीयत में नाम चढ़ाने के मांगे रुपये, चकबंदी पेशकार को पैसों के साथ एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

बस्ती जिले में रिश्वत लेते चकबंदी पेशकार को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा। पेशकार को टीम कोतवाली ले आई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

अगस्त 4, 2023 - 20:58
 0  228
वसीयत में नाम चढ़ाने के मांगे रुपये, चकबंदी पेशकार को पैसों के साथ एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

एंटी क्रप्शन टीम बस्ती मंडल ने चकबंदी पेशकार अजीजुर्रहमान को 8 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया। वसीयत में नाम चढ़ाने के लिए पेशकार ने रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर पेशकार को अरेस्ट कर कोतवाली ले गई और उसके खिलाफ धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

शिकायतकर्ता राजकुमार गुप्ता वसीयत में अपनी पत्नी और भाई की पत्नी का नाम दर्ज कराने के लिए चकबंदी पेशकार के पास गए। आरोप है कि पेशकार ने वसीयत में नाम चढ़ाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी। काफी फरियाद के बाद 8 हजार में वसीयत का नाम चढ़ाने का मामला तय हुआ। शिकायतकर्ता ने पहले से एंटी करप्शन टीम को सूचना दे रखी थी। जैसे ही पेशकार ने रिश्वत के 8 हजार नगद लिए, उसी दौरान टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया।

प्रभारी ट्रैप टीम के निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि कलवारी के रहने वाले राजकुमार गुप्ता ने रिश्वत मांगने की शिकायत कार्यालय पर की थी। जिस पर टीम ने अपना काम शुरू किया। रिश्वत देते समय चकबंदी पेशकार को रंगेहाथ अरेस्ट किया गया है। उसके पास से रिश्वत का 8 हजार नगद बरामद किया गया है। पेशकर को अरेस्ट कर कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया दिया गया है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow