Twitter Users के लिए बड़ी खबर, अकाउंट वेरिफाइड नहीं है तो देख पाएंगे 600 ट्वीट

ट्विटर के मालिक एलोन मस्क (Elon Musk) ने इसकी घोषणा की है। यूजर्स वेरिफाइड अकाउंट से 6000, अन वेरिफाइड अकाउंट से 600 और नए अन वेरिफाइड अकाउंट से 300 ट्वीट रोज पढ़ पाएंगे।

जुलाई 2, 2023 - 11:56
 0  120
Twitter Users के लिए बड़ी खबर, अकाउंट वेरिफाइड नहीं है तो देख पाएंगे 600 ट्वीट

ट्विटर यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। अब यूजर्स एक दिन में कितने ट्वीट देख पाएंगे इसकी सीमा तय कर दी गई है। ट्विटर के मालिक एलोन मस्क (Elon Musk) ने इसकी घोषणा की है। एलोन मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि यह फैसला डेटा स्क्रैपिंग के एक्सट्रीम लेवल और सिस्टम में हेरफेर से लड़ने के लिए लिया गया है। इसके साथ ही मस्क ने यह बताया है कि यूजर्स एक दिन में कितना ट्वीट देख सकते हैं।

मस्क की घोषणा के अनुसार ट्विटर के यूजर्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। वेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर एक दिन में 6 हजार ट्वीट पढ़ पाएंगे। वहीं, ऐसे यूजर जिनके अकाउंट वेरिफाइड नहीं हैं, लेकिन पुराने हैं वे एक दिन में 600 ट्वीट पढ़ पाएंगे। नए यूजर एक दिन में सिर्फ 300 ट्वीट पढ़ पाएंगे।

मस्क की घोषणा के बाद ट्विटर पर हलचल मच गई। कई लोग ने मस्क के इस फैसले की आलोचना की। इसके बाद मस्क ने एक और ट्वीट किया और बताया कि जल्द ही वेरिफाइड अकाउंट के लिए सीमा 8 हजार ट्वीट प्रति दिन तक बढ़ा दिया जाएगा। इसी तरह अनवेरिफाइड अकाउंट के लिए सीमा 800 ट्वीट प्रति दिन और नए अनवेरिफाइड अकाउंट के लिए सीमा 400 ट्वीट प्रति दिन कर दिया जाएगा। हालांकि मस्क ने यह नहीं बताया कि लिमिट कब तक बढ़ाई जाएगी। बाद में मस्क ने ट्वीट किया कि वेरिफाइड अकाउंट के लिए 10 हजार, अनवेरिफाइड अकाउंट के लिए 1 हजार और नए अन वेरिफाइड अकाउंट के लिए 500 ट्वीट रोज पढ़ने की सीमा होगी।   

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow