पूर्वांचल के बाहुबली कद्दावर नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन
पूर्वांचल के बाहुबली कद्दावर नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन
उत्तर प्रदेश की राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहने वाले पूर्वांचल के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार को उनके गोरखपुर स्थित आवास पर सांय साढ़े छह बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके छोटे पुत्र व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने उनके निधन की सूचना दी।
पूर्वांचल के बाहुबली व ब्राम्हणों के सर्वप्रमुख नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के मौत की खबर गोरखपुर से पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते उनके आवास पर उनके शुभचिंतकों का भारी हुजूम इकठ्ठा होने लगा। उनके चाहने वालों की आंखे नम थी। बेटे खामोश है। तिवारी हाता पूरी तरह गमगीन है। जिसे जैसे ही उनके मरने की खबर मिल रही है वह वहां पहुंच रहा है।
एक समय प्रदेश और खासकर पूर्वांचल के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी ने 1985 में जेल में रहकर गोरखपुर की चिल्लूपार विधान सभा से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी। इस तरह जेल से चुनाव जीतने वाले प्रदेश के वह पहले विधायक बने।
उनके बेटे पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने बताया कि पिता जी लंबे समय से बीमार थे। आज शाम साढ़े छह बजे उनकी मौत हो गयी। यह हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?