अंधविश्वास! सर्पदंश से एक हफ्ते में दो मौत

उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में पिछले एक हफ्ते में दो सर्पदंश से मौत के मामले सामने आए हैं। हैरानी की बात ये है कि दोनों में ही अंधविश्वास के चलते मौत हुई है। दोनों ही मृतकों को घर के अंदर कमरे में सांप ने काटा था।

जुलाई 12, 2023 - 21:23
 0  72
अंधविश्वास! सर्पदंश से एक हफ्ते में दो मौत

उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में पिछले एक हफ्ते में दो सर्पदंश से मौत के मामले सामने आए हैं। हैरानी की बात ये है कि दोनों में ही अंधविश्वास के चलते मौत हुई है। दोनों ही मृतकों को घर के अंदर कमरे में सांप ने काटा था। सांप ने दोनों मृतकों के दाहिने हाथ की उंगली में ही काटा। यही नहीं, बल्कि दोनों पीड़ितों की मौत गाजीपुर जनपद के अमवा की सती मां मंदिर लेकर जाते समय रास्ते में हुई। दोनों ही मामलों में अस्पताल न ले जाकर परिजन घरेलू नुस्खे और झाड़फूंक में ही उलझे रहे।

पहला मामला मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव का है, जहां संजू (25) पुत्री जगरुप राम मंगलवार की देर रात एक कमरे में रखे बक्से में से कुछ कपड़े निकाल रही थी। इस बात से अंजान कि बक्से में पहले से एक जहरीला सांप है, उनका हाथ सांप के ऊपर पड़ गया। सांप ने फौरन ही उनके दाहिने हाथ की ऊँगली में काट लिया। परिजनों को जब पता चला तो वह पीड़ित को अस्पताल न ले जाकर घर पर ही करीब 2 घंटे तक घरेलू नुस्खों से उसका इलाज करते रहे।

वहीं दूसरा मामला भी मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र का ही है। यहां के कमालचक वार्ड के बानोचक मुहल्ला निवासी प्रमोद राम का 13 वर्षीय पुत्र रविशंकर राम बीते चार जुलाई की शाम करीब चार बजे मोहल्ले के कुछ बच्चों के साथ अपने घर के एक कमरे में बैठकर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उसके दाहिना हाथ के तर्जनी उंगली में काट लिया। परिजन के लोग छिपकली का काटना समझकर घरेलू नुस्खे करने लगे।

दरअसल, हर रविवार को आयोजित होने वाले जनआरोग्य मेले में सर्वाधिक मरीजों का इलाज करने वाले चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध नहीं है। और तो और यहां एक ही चिकित्सक का पद है, जो कि सुबह से दोपहर तक अस्पताल पर मौजूद रहते है, लेकिन शाम को यहां इलाज राम भरोसे हो जाता है। ऐसे में हालत गंभीर होने पर रानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज को जाना पड़ता है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow