'टमाटर' चोरी करने की कोशिश कर रहा था शख्स, सांप ने दे मारा फन
टमाटर के रेट बढ़ते ही इसकी चोरी की भी कई खबरें सामने आई है. इससे पहले टमाटर की चोरी रोकने के लिए दुकानदार ने बाउंसर रखे थे. इस वीडियो में जहरीला सांप टमाटर की चोरी रोकता नजर आ रहा है.

देश में टमाटर के बढ़ते रेट से आम जनता का हाल बेहाल है. इस वजह से कई सब्जी वालों ने तो टमाटर बेचना भी छोड़ दिया. देश के कुछ हिस्सों में टमाटर 300 रुपये प्रति किलो से ज्यादा के रेट में भी बिके हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के कई जगहों पर भी टमाटर के रेट आसमान में पहुंच चुके हैं. टमाटर के बढ़ते रेट के साथ ही इसकी चोरी की भी कई खबरें सामने आई है, जिसके बाद दुकानदार टमाटर की चोरी न हो इसके लिए बाउंसर तक रखे थे. ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जहरीला सांप टमाटर की रक्षा कर रहा है.
View this post on Instagram
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के बनारस में टमाटर की लूट न हो इसके लिए एक दुकानदार ने बाउंसर रख लिए थे. वहीं अब एक वीडियो को खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक सांप टमाटर की रक्षा करते नजर आ रहा है. इस वीडियो में लाल-लाल टमाटरों के बीच एक जहरीला किंग कोबरा बैठा नजर आ रहा है, जो किसी को भी टमाटर के पास नहीं आने दे रहा है. यह सांप फन फैलाए टमाटर के बीच उसकी रक्षा कर रहा है. इस बीच एक शख्स ने टमाटर को उठाने की, तभी सांप ने उस पर हमला कर दिया.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






