अमेठी में सपा विधायक ने BJP नेता के पति की जमकर की पिटाई

अमेठी के गौरीगंज थाना परिसर में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह और उनके समर्थकों ने एक भाजपा नेता के पति की पिटाई कर दी।

मई 10, 2023 - 23:01
 0  29
अमेठी में सपा विधायक ने BJP नेता के पति की जमकर की पिटाई

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भाजपा नगरपालिका प्रत्याशी श्रीमती रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की जमकर पिटाई की है। ये पिटाई गौरीगंज थाना परिसर में की गई है। पुलिस भी वहां मौजूद थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अमेठी में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पुलिस थाने में यूपी पुलिस के सामने ही भाजपा नगरपालिका प्रत्याशी श्रीमती रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह के साथ मारपीट की।

बीजेपी अमेठी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर भी किया है। वीडियो शेयर कर बीजेपी अमेठी ने लिखा, ''सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की गुंडई आई सामने..। गौरीगंज कोतवाली में ही भाजपा नगरपालिका प्रत्याशी श्रीमती रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह पर जानलेवा हमला।''

वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने के अंदर कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। लेकिन इससे पहले कि पुलिस हस्तक्षेप करती राकेश प्रताप सिंह ने भाजपा नेता रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह पर कई वार किए।

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दावा किया है कि, ''दीपक सिंह हिस्ट्रीशीटर है, ये हिस्ट्रीशीट अमेठी पुलिस ने खोल रखी है। उसी थाने में अपराधी खुलेआम मौजूदा विधायक को गंदी गाली दे रहा है। BJP ने कुख्यात बदमाश को टिकट देकर साबित कर दिया है की गुंडों अपराधियों को संरक्षण कौन दे रहा है।''

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow