हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है. रईसी के काफिले का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. उनके हेलीकॉप्टर का मलबा एक पहाड़ी पर मिला है.

मई 20, 2024 - 10:41
 0  38
हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना हैं. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.’

हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति और उनके विदेश मंत्री की मौत

हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री समते 9 लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर खराब मौसम में पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow