पुलिस चौकी में सिपाही को आयी नींद, राइफल हो गयी चोरी
दीवानी न्यायालय के गेट पर पुलिस चौकी बनाई गई है. वहां तैनात पुलिस पुलिस कर्मी विशाल कुमार को ड्यूटी के दौरान झपकी आ गई और चौकी में ही सो गया. इस दौरान आसिफ उर्फ बल्लू तस्लीम वहां पहुंचा और सर्विस राइफल और मोबाइल चुरा लिया.
गुरुवार देर रात दीवानी न्यायालय की पुलिस चौकी में सिपाही को ड्यूटी के दौरान सोना भारी पड़ गया. चोर उसे सोता देखकर सर्विस राइफल और मोबाइल लेकर लापता हो गये. सिपाही की जब नींद खुली तो उसने देखा कि राइफल और मोबाइल फोन वहां नहीं है. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. बड़ी मशक्कत के बाद चौकी प्रभारी ने चोर को गिरफ्तार करके राइफल बरामद कर लिया. ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कांस्टेबल विशाल और दारोगा उदयवीर को निलंबित कर दिया गया है.
दीवानी न्यायालय के गेट पर पुलिस चौकी बनाई गई है. वहां तैनात पुलिस पुलिस कर्मी विशाल कुमार को ड्यूटी के दौरान झपकी आ गई और चौकी में ही सो गया. इस दौरान आसिफ उर्फ बल्लू तस्लीम वहां पहुंचा और सर्विस राइफल और मोबाइल चुरा लिया. आसिफ ने राइफल की कारतूस और मैगजीन निकाल ली. सिपाही की जब नींद खुली तो उसे राइफल गायब मिली. सिपाही ने पहले तो आस-पास राइफल ढूंढ़ी, जब उसे सफलता नहीं मिली तो सूचना चौकी इंचार्ज को दी गयी. लंबी मशक्कत के बाद पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार करके राइफल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी आसिफ के खिलाफ थाना सिविल लाइन में एफआईआर करायी है. आसिफ को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस घटना को लेकर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि लापरवाही करने वाले कांस्टेबल विशाल और उसके पर्यवेक्षक अधिकारी दारोगा उदय वीर को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?