सामूहिक हत्याकांड के आरोपी अजीत को रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस, कुछ सवाल अभी भी उलझे

मई 21, 2024 - 13:13
मई 21, 2024 - 13:15
 0  275
सामूहिक हत्याकांड के आरोपी अजीत को रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस, कुछ सवाल अभी भी उलझे

सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर हत्याकांड के अनसुलझे सवालों का जवाब पाने के लिए पुलिस मुख्य आरोपी अजीत को रिमांड पर लेना चाहती है। जेल में बंद अजीत से पुलिस कई सवाल करेगी। इसके साथ ही अन्य कई बिंदुओं पर भी गहनता से पूछताछ होगी।

बीती 11 मई को रामपुर मथुरा के पल्हापुर गांव में एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी गई थी। पहले पुलिस ने अनुराग के जरिए सबकी हत्या कर खुद को गोली मारे जाने की बात कही थी। लेकिन बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य बिंदुओं के आधार पर यह पता चला था कि अनुराग के भाई अजीत ने ही अपनी मां सवित्री, भाई अनुराग, भाभी प्रियंका और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी थी।

घटनाक्रम में कई बिंदु ऐसे थे जिनके जवाब पुलिस को नहीं मिल पाए थे। इसके लिए जेल में बंद आरोपी अजीत को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ल ने बताया कि प्रक्रिया के तहत अजीत को रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow