नूंह में आज फिर गरजा 'खट्टर' का बुलडोजर, 45 से ज्यादा अवैध निर्माण हटाए

हरियाणा सरकार सख्ती के मूड में नजर आ रही है। शनिवार को एक बार फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई एसएचकेएम गवर्नमेंट मेडिकल के पास की गई है।

अगस्त 5, 2023 - 19:10
 0  22
नूंह में आज फिर गरजा 'खट्टर' का बुलडोजर, 45 से ज्यादा अवैध निर्माण हटाए

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद धीरे-धीरे शांति लौट रही है। इसी बीच सरकार सख्ती के मूड में नजर आ रही है। प्रशासन ने शनिवार को भी बुलडोजर कार्रवाई जारी रखी। आज एसएचकेएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पास ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने 45 से अधिक अवैध निर्माण और 13-15 अस्थाई स्ट्रक्चर गिरा दिए। इसके अलावा 2.6 एकड़ जमीन खाली करवाई गई है। इससे पहले शुक्रवार को 150 झुग्गियों और पांच अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया था।

हरियाणा प्रशासन द्वारा नूंह जिले में एसकेएम सरकारी मेडिकल कॉलेज के पास अवैध निर्माण को शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद नूंह एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा, 'यह सीएम मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर किया गया है। अतिक्रमण 2.6 एकड़ में फैला हुआ था। यह सब अवैध निर्माण था। यह पाया गया है कि इनमें से कुछ लोगों की हाल की हिसंक झड़पों में संलिप्तता थी।'

इससे पहले नूंह के तावड़ू में सरकारी जमीन पर कथित तौर पर कब्जा कर बनाई गईं लगभग 250 झुग्गियों एवं अन्य अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था। ये मकान उसी मार्ग पर स्थित थे जिस पर इस हफ्ते के शुरुआत में विहिप की जलाभिषेक यात्रा पर हमला किया गया था। प्रशासन ने यह कार्रवाई सोमवार को मुस्लिम बहुल जिले में सांप्रदायिक दंगा भड़कने के तीन-चार दिन बाद की थी। हालांकि नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने इस बात से इनकार किया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का हालिया हिंसा से कोई संबंध है। लेकिन बाद में विज ने चंडीगढ़ में संवाददाता सम्मेलन में संकेत देते हुए कहा, 'इलाज में बुलडोजर भी एक कार्रवाई है।'

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow