मलेशिया में ट्रेनिंग के दौरान आपस में टकराए नौसेना के दो चॉपर, 10 की मौत

अप्रैल 23, 2024 - 10:14
 0  1049
मलेशिया में ट्रेनिंग के दौरान आपस में टकराए नौसेना के दो चॉपर, 10 की मौत

मलेशिया में नेवल बेस के पास बड़ा हादसा हुआ है. ट्रेनिंग के दौरान नौसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश (Malaysia Helicopter Crash) होने से 10 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा मलेशियन नेवी के पास दो हेलीकॉप्टरों के आपस में टकराने से हुआ है. मलेशिया के लुमुट नेवल बेस के पास नौसेना का अभ्यास चल रहा था.

नौसेना ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए. इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई. नौसेना ने कहा कि हादसे के समय हेलीकॉप्टर में 10 चालक दल के सदस्य मौजूद थे. चॉपर मंगलवार सुबह 9.32 बजे (0132 GMT) पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे पर आपस में टकरा गए.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow