छह सालों में यूपी में 10,713 एनकाउंटर

छह सालों में यूपी में 10,713 एनकाउंटर

मार्च 19, 2023 - 19:11
 0  29
छह सालों में यूपी में 10,713 एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तब से राज्य में कुल 10,713 मुठभेड़ें (एनकाउंटर) हुई हैं। वहीं इन मुठभेड़ों में 178 सूचीबद्ध अपराधियों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया गया। उनमें से ज्यादातर की गिरफ्तारी पर 75,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का इनाम घोषित था।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ साल 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। फिलहाल उनका दूसरा कार्यकाल चल रहा है। इन आकड़ों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से राज्य की बागडोर संभाली, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारना उनकी प्राथमिकता बन गई है।

कुल कितनी गिरफ्तारियां

राज्यभर में पुलिस ने 20 मार्च 2017 और 6 मार्च 2023 के बीच हुई मुठभेड़ों में 23,069 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन मुठभेड़ों में 4,911 अपराधी घायल हुए। जबकि 13 पुलिसकर्मियों ने भी अपनी जान गंवाई। लगभग 1,424 पुलिसकर्मियों को गोलियां भी लगीं।

यहां आपको दें कि यूपी पुलिस ने पांच लाख रुपये के नकद इनाम वाले दो अपराधियों, ढाई लाख रुपये के चार, दो लाख रुपये के दो, डेढ़ लाख रुपये के छह और एक लाख रुपये के नकद इनाम वाले 27 अपराधियों के साथ ही कई अन्य पर 75 हजार रुपये का इनाम रखा था। जिन्हें पिछले छह सालों में पुलिस द्वारा मार गिराया गया।

सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ जिले में हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 3,152 एनकाउंटर मेरठ पुलिस द्वारा किए गए। जिसमें 63 अपराधी मारे गए और 1,708 अपराधी घायल हुए। वहीं इसके बाद आगरा पुलिस ने 1,844 मुठभेड़ों को अंजाम दिया। मुठभेड़ के मामले में बरेली भी पीछे नहीं रहा। जिले में पिछले छह सालों में 1,497 मुठभेड़ें हुईं।

अप्रैल 2018 में दिल्ली, हरियाणा और यूपी के लिए आतंक का दूसरा नाम बन चुके गैंगस्टर बलराज भाटी को भी यूपी और हरियाणा एटीएस के एक संयुक्त एनकाउंटर में नोएडा के सेक्टर 49 में मारा गया था। उस पर ₹2.5 लाख का इनाम था। उसे कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी का दायां हाथ माना जाता था। सुंदर भाटी जेल में है, लेकिन उसके गैंग को बलराज ही चला रहा था। बलराज पर 20 से अधिक मामले दर्ज थे।

रेहान एनकाउंटर

मई 2018 में मुजफ्फरनगर में यूपी पुलिस ने एक अपराधी, मुकीम कला गिरोह के रेहान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। पुलिस ने बताया कि रेहान के सिर ₹50,000 का इनाम था। पुलिस के मुताबिक रेहान के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास सहित 15 मामले दर्ज थे।

कुख्यात शकील एनकाउंटर

11 अगस्त 2019 को संभल में मुठभेड़ के दौरान यूपी पुलिस ने ₹2.5 लाख का इनामी बदमाश ढेर कर दिया। मारे गए बदमाश की पहचान शकील के रूप में हुई थी, जो दो सिपाहियों की हत्याकर भागा था। मुठभेड़ के दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के दो सिपाहियों को भी गोली लगी थी।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow