शादी में शामिल होने आई युवती को प्यार हो गया, गांव के लोगों ने धूमधाम से दोनों की शादी करा दी
शादी में शामिल होने आई एक लड़की को एक ही दिन में उसी गांव के लड़के से प्यार हो गया कि दोनों साथ हो गए. . जीने मरने की बात करने लगे
मिर्जापुर जिले के विंध्याचल क्षेत्र के बिरोही महदौरा गांव में एक ऐतिहासिक प्रेम विवाह देखने को मिला. लड़का और लड़की दोनों ही एक दिन में दिल में उठे प्यार के उस उछाल को रोक नहीं पाए, जहां रिश्तेदारों और गांववालों ने मिल कर शादी करा दी|
कहते हैं कि कब किससे और क्यों प्यार हो जाए ये कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से भी सामने आया है, जहां अपनी मौसी के घर बेटी की शादी में शामिल होने आई एक लड़की को एक ही दिन में उसी गांव के लड़के से प्यार हो गया कि दोनों साथ हो गए. . जीने मरने की बात करने लगे। जब इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो दोनों परिवारों को बुलाया गया, जहां अगले ही दिन दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और एक ही दिन में प्यार का इजहार हो गया.
प्रयागराज जिले के मांडा की रहने वाली अनीता मौर्य अपने परिवार के साथ मौसी के घर शादी में शामिल होने आई थी. शादी में शामिल होने आई युवती को गांव के रहने वाले कमलेश मौर्य से प्यार हो गया, दोनों शादी करने की जिद पर अड़ गए। हालांकि इस शादी को लड़की के मां-बाप की मंजूरी नहीं थी, जहां से वे वापस अपने घर चले गए. लड़की और लड़के की सहमति के बाद गांव के लोगों की मदद से धूमधाम से दोनों की शादी करा दी गई.
लड़की के माता-पिता के शादी से इनकार करने पर चाचा-चाची ने कन्यादान की जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने बुधवार की रात हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार गांव के मंदिर में शादी कर ली। इस विवाह में चाचा-चाची ने कन्यादान किया, जहां राम जानकी मंदिर में विवाह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. चंद्रबली कुशवाहा ने बताया कि इस शादी में एक रुपये का भी दहेज नहीं लिया गया है. शादी लड़के और लड़की की जिद पर की गई है। एक दिन के प्यार के बाद हुई इस ऐतिहासिक शादी की चर्चा जिले भर में हो रही है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?