बरमुडा दुनिया का सबसे महंगा देश

बड़ा सवाल है कि सवाल है कि बरमूडा में ऐसा क्या है कि यहां रहना काफी महंगा है. बरमूडा में महंगाई की एक वजह नहीं है. कई छोटी-छोटी वजहें इसे एक महंगा देश साबित करती है. आइए अब वजहों को भी समझ लेते हैं.

जुलाई 16, 2023 - 11:19
 0  18
बरमुडा दुनिया का सबसे महंगा देश

बरमूडा और स्विटजरलैंड रहने के लिए दुनिया के महंग देश है, यह दावा वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की रिपोर्ट में किया गया है. 140 देशों की रिपोर्ट में कहा गया है कि बरमूडा में कॉस्ट ऑफ लिविंग यानी रहने का खर्च काफी अधिक है. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर स्विटजरलैंड है. दिलचस्प बात है कि बरमूडा के मुकाबले अमेरिका, UK, जापान और रूस में रहना कहीं ज्यादा सस्ता है.

उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित बरमूडा एक आइलैंड है. यह ब्रिटेन का प्रवासी क्षेत्र है. यहां के बीच और समुद्र की खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित करती है. आइलैंड कंट्री होने के कारण यहां पर खेती नहीं होती. हर जरूरत की चीज को दूसरे देशों से आयात किया जाता है. यहां ज्यादातर जरूरत का सामान अमेरिका से मंगाया जाता है. ट्रांसपोर्ट का खर्च, कस्टम ड्यूटी और मजदूरी उन चीजों को और महंगा बना देती है.

यहां रहने वाले लोगों को दूसरे देशों के मुकाबले एक चीज के लिए कई गुना कीमत चुकानी पड़ती है. इतना ही नहीं, यहां पर रहना, खाना, इंश्योरेंस और दूसरे खर्च भी दूसरे देशों के मुकाबले रिकॉर्ड बनाते हैं. पर्यटकों के लिए यह और ज्यादा महंगा साबित होता है क्योंकि उन चीजों पर और मुनाफा लेकर सैलानियों तक पहुंचाया जाता है. इसके बावजूद गुलाबी रेत वाले इस देश में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

यहां के रेस्तरां, होटल और बार का यही हाल है. बरमुडा के एक होटल में एक रात रहने का किराया औसतन 25 हजार रुपए है. दिलचस्प बात यह भी है कि महंगा देश होने के कारण यहां के लोगों की आमदनी भी भी वैसी ही है. कर्मचारियों को दूसरे देश के मुकाबले अधिक सैलरी मिलती है. यहां के लोगों की कमाई और सैलरी में महंगाई का असर दिखता है.

दुनिया के टॉप 10 सबसे महंगे देशों में बरमुडा, स्विटजरलैंड, केमैन आइलैंड, बाहमास, आइसलैंड, सिंगापुर, बरबडोस, नॉर्वे, डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया है. वहीं रहने के लिए पाकिस्तान दुनिया का सबसे शहर में है. दुनिया के टॉप 10 सस्ते शहर में पाकिस्तान, इजिप्ट, भारत, नाइजीरिया, बांग्लादेश, तुर्किए, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया और रूस है. इन देशों में कॉस्ट ऑफ लिविंग यानी रहने का खर्च दुनिया में सबसे कम है. इसलिए लिस्ट में इन्हें सबसे नीचे रखा गया है. दुनिया के महंगे देशों की सूची हर साल बदलती है. जिसमें पाकिस्तान को 140वें और भारत को 138वें स्थान पर रखा गया है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow