फ़िल्म

फ़रवरी 24, 2024 - 00:52
 0  14
फ़िल्म

साल 2021 में आयी 'किंग रिचर्ड' अब @NetflixIndia पर देखी जा सकती है. जिन कुछेक फ़िल्मों को भारत में प्रदर्शित होने से पहले देखने का सुख मिला है, उसमें यह फ़िल्म भी शामिल है. इसे पुनः देखा जाएगा.

'दुनिया के पास रिचर्ड विलियम्स के लिए कभी कोई आदर नहीं रहा. लेकिन वे तुम सबको आदर देंगे.'

रिनाल्डो ग्रीन की 'किंग रिचर्ड' एक शानदार जीवनी है. इस फ़िल्म में विल स्मिथ ने रिचर्ड विलियम्स की भूमिका में जान डाल दी है. रिचर्ड विलियम्स ने किन परिस्थितियों में और किस तरह से जूझते हुए वीनस और सेरेना विलियम्स जैसे असाधारण खिलाड़ी पैदा किया, यह कहानी बताती है. विलियम्स बहनें दुनिया की सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में शुमार हैं.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow