विज्ञान विश्व
लगभग 32,000 साल पहले आर्कटिक क्षेत्र में एक गिलहरी ने सिलीन स्टेनोफिला पौधे के कुछ हिस्सों को बीज सहित खा लिया था। बीज पचता उसके पहले ही किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा में गिलहरी सहित आर्कटिक का वह सम्पूर्ण क्षेत्र बर्फ में दफन हो गया।
आर्कटिक क्षेत्र में शोध करने वाले वैज्ञानिकों के एक समूह को इस फ्रोजन गिलहरी का शव मिला और उसकी जांच करते वक्त सिलीन स्टेनोफिला का बीज निकाला। वैज्ञानिकों ने इस बीज को अंकुरित किया। चित्र में खिला हुआ फूल सिलीन स्टेनोफिला के उसी 32000 साल पुराने बीज के पौधे का है। कितना चमत्कारी लगता है ये!
ये साइंटिफिक स्टोरी नेशनल ज्योग्राफिक पर साल 2012 में प्रकाशित हुई।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?