कस्टमर्स की ड्रिंक में अपना खून मिलाती ये महिला वेटर
जापान के एक कैफे में एक वेट्रेस को इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया, जब पता लगा कि वह ग्राहकों के कॉकटेल ड्रिंक में अपना खून मिलाती थी। महिला ने ऐसा करने की वजह का भी खुलासा किया है।
जापान के एक कैफे में एक वेट्रेस को इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया, जब पता लगा कि वह ग्राहकों के कॉकटेल ड्रिंक में अपना खून मिलाती थी। इंडिपेंडेंट के अनुसार, घटना मोंडाईजी कॉन कैफे डाकु नाम के कैफे की बताई जा रही है। महिला वेटर के खिलाफ शिकायत आने के बाद कैफे ने उसके खिलाफ ऐक्शन लिया है।
वह ग्राहकों की ड्रिंक में फलों और रंगीन सिरप के साथ अपनी खून मिक्स करती थी। कैफे ने इस घटना को नौकरी आतंकवाद करार दिया और इसे घृषित कार्य बताया है। महिला वेटर की इस हरकत के लिए कैफे को एक दिन अपना काम बंद तक करना पड़ा। महिला वेटर ने इस हरकत के लिए वजह का भी खुलासा किया है।
जापान के प्रतिष्ठित मोंडाईजी कॉन कैफे ने अपने यहां काम करने वाली महिला वेटर को घृषित कार्य के लिए नौकरी से निकाल दिया है। महिला वेटर पर ग्राहकों की ड्रिंक में अपना खून मिक्स करने का आरोप है। एक ट्वीट में कैफे ने कहा कि यह घटना नौकरी आतंकवाद से कम नहीं है। एक दिन के लिए कैफे को अपना संचालन बंद करना पड़ा ताकि, महिला द्वारा अपने खून से गंदे किए ग्लास को साफ किया जा सके।
कैफे द्वारा महिला को ड्रिंक में अपना खून मिलाते हुए पकड़ा गया तो उसने अपना जुर्म तुरंत कबूल कर लिया। महिला ने वजह के तौर पर बताया कि वह ऐसा काम ग्राहकों के कहने पर करती थी। ग्राहक उसे उनकी ड्रिंक में अपना खून मिलाने के लिए कहते थे। लेकिन, एक-आध घटना के बाद महिला ऐसा अक्सर करने लगी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?