गुरुग्राम के एक शख्स ने जोमैटो से भांग की डिमांड की

जोमैटो (Zomato) कंपनी ने ट्वीट कर दावा किया है कि गुरुग्राम के शुभम नाम के एक कस्टमर ने 14 बार भांग की गोली की डिमांड की.

मार्च 8, 2023 - 12:22
 0  18
गुरुग्राम के एक शख्स ने जोमैटो से भांग की डिमांड की

आज रंगों का त्योहार होली पूरे देश में मनाया जा रहा है. यह बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. लोग एक दूसरे को रंग (गुलाल) लगाकर और विभिन्न प्रकार की होली के विशेष व्यंजन खाकर इस त्योहार को मनाते हैं. हालांकि, होली के दौरान आमतौर पर कुछ लोगों के लिए एक और चीज जरूरी होती है और वह है भांग, जो होली के दौरान कोई नई चीज नहीं है. लेकिन गुरुग्राम के एक शख्स ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato Online Food Delivery) से भांग की डिमांड की. जोमैटो (Zomato) कंपनी ने ट्वीट कर दावा किया है कि गुरुग्राम के शुभम नाम के एक कस्टमर ने 14 बार भांग की गोली की डिमांड की.

जोमैटो ने ट्विटर पर अपने ट्वीट पर लिखा, "कोई गुड़गांव के शुभम से कह दे कि हम भांग की गोली नहीं डिलीवर करते हैं. उन्होंने हमसे 14 बार पूछा है." ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस ने इस पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, "अगर कोई शुभम से मिलता है. उससे कहना कि अगर वह भांग का सेवन करता है तो गाड़ी न चलाए." जोमैटो के ट्वीट पर यूजर्स भी फनी कमेंट्स के साथ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हाजमा की गोली भेज दो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बैंगलोर में बैठे रोहित को आपके ट्वीट से एक स्टार्टअप आइडिया मिला."

पोस्ट इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कई अन्य लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "भांग का जुगाड़ न हो पाए तो कम से कम होली वाले दिन पकौड़े की ही व्यवस्था हो जाए." जबकि एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "भांग खाकर ही भांग मांग रहा होगा. इसलिए उसे 14 बार डिमांड की." एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, "शुभम भाई इस बार शराब से ही काम चला लो."

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow