पश्चिम बंगाल की CM पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन कहा 'कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा दे रहीं ममता बनर्जी'

बरेलवी उलेमा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। मौलाना ने कहा, 'अल्पसंख्यक आयोग और मदरसा बोर्ड जैसे विभागों के अध्यक्ष कट्टरपंथी विचारधारा से रखते हैं संबंध

फ़रवरी 12, 2023 - 01:32
 0  116

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेलवी उलेमा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Shahabuddin Razvi) ने कहा कि भारत का हर व्यक्ति और हुकूमत कट्टरपंथी विचारधारा के विरुद्ध है। ये कट्टरपंथी विचारधारा देश को तोड़ने वाली है, मगर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसी विचारधारा के लोगों को बढ़ावा देकर उन्हें देश में पनपने का मौका दे रही हैं। उन्होंने यह बातें शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दिनाजपुर में आयोजित नूरी कॉन्फ्रेंस में अपने भाषण के दौरान कहीं।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुस्लिम आबादी में बहुसंख्यक आबादी बरेलवियों की है, जो सूफी विचारधारा रखते हैं। पश्चिम बंगाल का प्रत्येक जिले, तहसील और ब्लाक में बरेलवियों की मस्जिदें और मदरसे स्थापित हैं। इन्होंने बड़ी तादाद में ममता बनर्जी के चेहरे को देखकर वोट दिया है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले लोगों से क्यों घिरी हुई हैं, यह समझ से बाहर है।

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेलवी उलेमा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Shahabuddin Razvi) ने  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। मौलाना ने कहा, 'पश्चिम बंगाल की हुकूमत ने सून्नी सूफी बरेलवी मुसलमानों को नजर अंदाज कर दिया है।' उन्होंने कहा कि हज कमेटी, अल्पसंख्यक आयोग और मदरसा बोर्ड जैसे विभागों के अध्यक्ष व चेयरमैन जो नियुक्त किए गए हैं, वे कट्टरपंथी विचारधारा से संबंध रखते हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow