प्रेमी के घर पहुंच कर प्रेमिका ने कहा- मैं आपके बेटे से प्यार करती हूं, नहीं अपनाएंगे तो दे दूंगी जान
झारखंड के पोटका कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह में प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है। मामला कुछ इस प्रकार है कि प्रेमिका अफरीन बानो गुरुवार की सुबह के 800 बजे अचानक प्रेमी अजहर अंसारी के घर पहुंची।
झारखंड के पोटका कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह में प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है। मामला कुछ इस प्रकार है कि प्रेमिका अफरीन बानो गुरुवार की सुबह के 8:00 बजे अचानक प्रेमी अजहर अंसारी के घर पहुंची। इस दौरान प्रेमी घर पर नहीं था तो प्रेमी की मां खैरुन्निसा से प्रेमिका ने कहा कि यदि आप लोग नहीं अपनाएंगे तो मैं जान दे दूंगी, जिसके बाद प्रेमी अजहर अंसारी को बुलाया गया।
वहीं, दूसरी ओर प्रेमिका के परिजन प्रेमी के परिजनों को जान से मारने की धमकी देने लगे। अंत में घबराकर प्रेमी एवं प्रेमिका तथा प्रेमी के परिजन कोवाली थाना स्थित गांव के सदर मंज़र हुसैन के साथ पहुंचे एवं लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की। प्रेमी-प्रेमिका का कहना है कि हम दोनों बालिक हैं और हमें लड़की के परिजनों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बाद से हम सब पुलिस की शरण में आ गए हैं।
इधर प्रेमी अजहर अंसारी ने कहा कि हम दोनों 6 साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं। मेरे परिवार वाले चार बार रिश्ते के लिए उनके घर गए मगर लड़की के परिजनों ने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। वहीं गांव के सदर मंजर हुसैन ने कहा कि गांव में बैठक कर सही निर्णय लिया जाएगा, क्योंकि दोनों बालिग हैं।
प्रेमी की मां खैरुन्निसा का कहना है कि लगातार प्रेमिका के परिजनों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है, इसलिए हम सब पुलिस प्रशासन के शरण में हैं। वहीं लड़की के परिवार वालों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के कारण थाने में एक लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है|
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?