मनीष सिसोदिया ने कहा- बच्चों की अच्छी शिक्षा को रोकना चाहती है केंद्र सरकार

आबकारी घोटाले में सीबीआई ने फिर से मनीष सिसोदिया को समन भेजा है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।

फ़रवरी 18, 2023 - 18:48
फ़रवरी 18, 2023 - 18:49
 0  26
मनीष सिसोदिया ने कहा- बच्चों की अच्छी शिक्षा को रोकना चाहती है केंद्र सरकार

 सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इस समन की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सीबीआई ने रविवार को फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताकत लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा। वहीं दूसरी ओर इस समन को लेकर दिल्ली की सियासत गर्मा गई है। AAP नेता बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे।

दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। जिसके तहत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर, ऑफिस में कई बार छापेमारी की गई। अब उन्होंने दावा किया है कि सीबीआई ने फिर से उनको समन भेजा है। वो इस जांच में केंद्रीय एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे। वहीं शुक्रवार को उपराज्यपाल और बीजेपी को बड़ा झटका लगा था, जहां सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी मेयर के चुनाव का फैसले आम आदमी पार्टी के हक में दिया, ऐसे में इस समन को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow