'मच्छरों’ से परेशान हुए अफ़ज़ाल अंसारी
गाजीपुर की एक अदालत द्वारा 4 साल की सजा सुनाए जाने के बाद सांसद रहे अफजाल अंसारी के भाई ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद रहे अफजाल को जेल में सुरक्षा के नाम पर तंन्हाई में डाल दिया गया है.
कई अपराधों में नामित रहे अब निलंबित सांसद अफजल अंसारी को बीते महीने गाजीपुर के एक कोर्ट ने 4 साल कैद की सजा सुना दी. सजा उनके भाई और राजनेता रहे मुख्तार अंसारी को भी मिली है. अंसारी पहले से भी जेल में थे.
अफजाल अंसारी के बड़े भाई और विधायक रहे सिबगतुल्ला अंसारी का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि ऊपरी अदालत में जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि ऊपरी न्यायालय में जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है बहुत जल्द वह हमें आशा है कि हमारे साथ होंगे. इस दौरान सिबगतुल्ला ने कहा कि जेल में उन्हें सुरक्षा के नाम पर उन्हें तन्हाई में डाल दिया क्या. जबकि ऐसे बैरक में किसी बड़े अपराधी को रखा जाता है.
आपको बता दें कि आरोप लगाया जा रहा है कि जिस बैरक में सांसद रहे अफजल अंसारी को डाला गया है उसमें मच्छर और काफी असुविधाएं हैं. सिबगतुल्ला ने कहा कि अफजल अंसारी पहले से भी बीमार रहे हैं. ऐसे में पुलिस को अब कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे कि उन्हें कोई नई बीमारी हो जाए.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?