कहां सरेंडर करेगा अमृतपाल सिंह? पल-पल बदल रहा लोकेशन, पुलिस ने पकड़ा माथा
कहां सरेंडर करेगा अमृतपाल सिंह? पल-पल बदल रहा लोकेशन, पुलिस ने पकड़ा माथा
अमृतपाल के पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है. पंजाब पुलिस ने उसे हर तरफ से घेर लिया है. पंजाब के होशियारपुर के पंडोरी बीबी गांव में ADGP गुरविंदर सिंह ढिल्लो की अगुवाई में पंजाब पुलिस की बड़ी अधिकारियों और जवानों की टीम चप्पे-चप्पे में तैनात है. सिखों के पांच तख़्तों में से एक भटिंडा स्थित श्री दमदमा साहिब में भी अमृतपाल के सरेंडर करने की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले खबर आ रही थी कि वो स्वर्ण मंदिर में सरेंडर कर सकता है. अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह अभी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्री दमदमा साहिब परिसर में ही मौजूद हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण मंदिर और अकाल तख्त के आसपास करीब 500 पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात किए गए हैं. स्वर्ण मंदिर के नजदीक के बाजारों और होटलों पर भी पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. किसी भी कीमत पर अमृतपाल को पोस्टर ब्वॉय बनने से रोकना ही मिशन है. वो अब घिर चुका है तो भाग नहीं सकता. मीडिया को भी बाहर रोक दिया गया है. गांव को पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया गया है. हर जगह पुलिस ही पुलिस दिख रही है. लोग भी डर के कारण सहमे हुए हैं.
पुलिस ने गांव घेरा हुआ है. बाहर सीमाओं पर भी फोर्स तैनात है. अब उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा कि वो भाग पाए. इससे पहले जो सीसीटीवी मिला था उसमें वो दिल्ली में नजर आया था. वो डीयू की एक छात्रा के कमरे पर रुका था. वहीं पर उसने रात बिताई थी. लड़की के साथ उसकी मुलाकात किसान आंदोलन के दौरान हुई थी.
पंजाब पुलिस लगातार इसे ट्रेस कर रही थी मगर ये शातिर अपराधी ने अपना हुलिया ही बदल लिया था. न तो ये कृपाण रखता था और न ही पगड़ी बांध रहा था. बार-बार अपनी लोकेशन भी बदल रहा था. मंगलवार रात में अमृतपाल न्यूज चैनल में इंटरव्यू देना चाहता था. इसके बाद वो स्वर्ण मंदिर के बाद सरेंडर करना चाहता था ताकि वो हीरो बन सके. मगर ऐसा नहीं हुआ. पुलिस ने उसको हर तरफ से घेर लिया है.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?