अतीक अहमद पर प्रयागराज कोर्ट में आज होगा फैसला

अतीक अहमद पर प्रयागराज कोर्ट में आज होगा फैसला

मार्च 28, 2023 - 09:05
 0  29
अतीक अहमद पर प्रयागराज कोर्ट में आज होगा फैसला

माफिया से नेता बने अतीक अहमद को आज मंगलवार को प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। अतीक अहमद पर आज प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई करेगी। इस मामले माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ मुख्य आरोपी है। प्रयागराज जिला बार एसोसिएशन की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को छोड़कर किसी अन्य मामले में सुनवाई नहीं होगी।

एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री को पत्र लिख कर इस बात की सूचना दी गई है। वहीं इस मामले पर 28 मार्च को ही फैसला सुनाने का अनुरोध भी किया गया है।

उमेश पाल अपहरण केस की सुनवाई में अतीक अहमद को कोर्ट में पेश करने का आदेश पुलिस को मिला था। जिसके बाद गैंगस्टर अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश प्रयागराज लेकर आई है।

साल 2006 में पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल को अगवा कर धमकाने और मारने-पीटने का अतीक अहमद और उसके भाई पर आरोप है। बीते दिनों प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद भी नामजद आरोपी है। अतीक का भाई अशरफ उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद था। कोर्ट में पेशी के लिए उसे भी प्रयागराज लाया गया है।

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद 2019 से साबरमती सेंट्रल जेल में बंद थे। यूपी में जेल में रहने के दौरान रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट के आरोप में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें साबरमती जेल में ट्रांसफर किया गया था।

यूपी पुलिस ने कहा था कि अतीक अहमद 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद है, जिसमें हालिया उमेश पाल हत्याकांड भी शामिल है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow