'मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए'... जापान में प्रधानमंत्री मोदी से क्यों बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन?
'मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए'... जापान में प्रधानमंत्री मोदी से क्यों बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन?
जापान के हिरोशिमा में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच मुलाकात हुई है।
दोनों नेताओं ने एक साथ जी7 की बैठक के साथ साथ QUAD की बैठक में भी हिस्सा लिया, मगर इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी का ऑटोग्राफ मांगा है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, कि "राष्ट्रपति बाइडेन ने भीड़ को इस तरह से मैनेज करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से ऑटोग्राफ मांगा है।"
बाइडेन और अल्बनीज ने क्या कहा?
एएनआई के मुतााबिक, कब क्वाड की बैठक के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के पास आए और उनसे कहा, कि "आपके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुझे नागरिकों से किसी बाढ़ की तरह रिक्वेस्ट आ रहे हैं।"
बाइडेन जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीएम मोदी को उनके कार्यक्रम के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को मैनेज करने को लेकर बात कर रहे थे, उस दौरान बाइडेन की बात का ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथली अल्बनीज ने भी हां में हां मिलाया।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने पीएम मोदी से कहा, कि सिडनी में प्रधानमंत्री मोदी के सामुदायिक स्वागत के लिए जिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, उसमें 20 हजार लोगों को शामिल करने की क्षमता है, लेकिन उनके पास भी उस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के अनुरोधों का भरमार आ रहा और वो कार्यक्रम में सभी लोगों के शामिल होने की अनुरोध को पूरा करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं।
राष्ट्रपति बिडेन और पीएम अल्बनीस दोनों ने अपनी अजीबोगरीब चुनौतियों के बारे में पीएम मोदी से शिकायत की।
पीएम अल्बनीस ने आगे याद किया कि कैसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90,000 से ज्यादा लोगों ने भारत- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान उनका स्वागत किया था।
इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा, कि 'मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए।'
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?