चीनी स्टेट कॉउंसिल (श्वेत पत्र)

अप्रैल 15, 2023 - 13:22
 0  27
चीनी स्टेट कॉउंसिल (श्वेत पत्र)

अप्रैल, 2022 में चीन के स्टेट काउंसिल इन्फ़ॉर्मेशन ऑफ़िस ने चीनी युवाओं पर एक श्वेत पत्र प्रकाशित किया था. ऐसा पहली बार हुआ था. इसका शीर्षक है- नये युग में चीन के युवा.

इस श्वेत पत्र की कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं-

 1- चीन के विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रमों में कार्यरत कोर लोगों की औसत आयु 30-36 साल है.

2- हर साल चीनी विश्वविद्यालयों से 30 लाख से अधिक तकनीकी व इंजीनियरिंग स्नातक निकलते हैं. इसे श्वेत पत्र में चीन के लिए ‘इंजीनियरिंग बोनस’ कहा गया है.

3- साल 2014 से पंजीकृत कंपनियों को शुरू करनेवालों में 50 लाख से अधिक कॉलेज छात्र और नए स्नातक हैं.

4- आईटी सेवाओं, संस्कृति, खेल, मनोरंजन, साइंस-टेक जैसे उद्योगों में आधे से अधिक कार्यरत लोग युवा हैं.

 5- श्वेत पत्र ने यह भी रेखांकित किया है कि युवा अपने व्यक्तिगत रूचियों को देश के विकास के साथ जोड़ रहे हैं.

6- साल 2020 के अंत तक 06 से 18 साल आयु के लगभग 18 करोड़ बच्चे-किशोर इंटरनेट से जुड़े हुए थे. यह संख्या चीन के कुल अवयस्कों की 94.5 प्रतिशत है.

 7- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुँच में अब बस 0.3 प्रतिशत का अंतर रह गया है. यह 2018 में 5.4 प्रतिशत था.

8- श्वेत पत्र में इंटरनेट पर उत्पादक और उपभोक्ता के रूप में चीनी युवाओं की सकारात्मक भूमिका की प्रशंसा की गयी है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow