चलचित्र
मदारी
फिल्म शुरू होती है देश के गृह मंत्री का बेटे रोहन के अपहरण से........किसी को कुछ समझ नहीं आता कि आखिर अपहरण के पीछे कारण क्या था और कौन है जिसने इतना बड़ा दुस्साहस किया है।
पूरा तंत्र रोहन को खोजने में जी जान से लग जाता है, आखिर में इस अपहरण के पीछे एक पिता (स्वर्गीय इरफान खान) निकलता है। जिसका खुद का बेटा एक पुल हादसे की भेंट चढ़ चुका होता है।
सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी की आवाज उठाती कई फिल्म बनी हैं जिनमें पीड़ित नायक या नायिका अलग अलग तरह से बदला लेते हैं, पर ये फिल्म कुछ हटकर लगी।
इस फिल्म का एक झकझोरने वाला डायलॉग है "सरकार भ्रष्ट है, ये पूरा सच नहीं है, भ्रष्टाचार के लिए ही सरकार है..ये पूरा सच है"।
इरफान का अभिनय बेहतरीन रहा। इसमें कोई शक नहीं कि वे बॉलीवुड के बाकी खानों से बेहतर अभिनेता थे।
फिल्म यू ट्यूब पर उपलब्ध है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?