ग्राहक को सर्व किए गए सूप में मिला मरा हुआ चूहा
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक जाने-माने रेस्टोरेंट गैमीओक को इसलिए अपने व्यवसाय पर ताला लगाना पड़ गया क्योंकि ग्राहक को सर्व किए गए सूप में मरा हुआ चूहा मिला था।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में जाने-माने रेस्टोरेंट गैमीओक (Gameeok Restaurant) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दो ग्राहकों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच बिठाई थी जिसके बाद रेस्टोरेंट के खिलाफ फैसला सुनाया गया। रेस्टोरेंट को बंद करने का आदेश दिया गया है।
यह घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक महिला दंपत्ति यहां के एक फेमस रेस्त्रां गैमीओक (Gameeok Restaurant) में डिनर करने के लिए गई थी। वहां उसने गौमांस और चावल का एक सूप ऑर्डर किया। वह सूप तो आ गया लेकिन इसके बाद जो हुआ वह दुनिया भर में वायरल हो गया। महिला ने इसका वीडियो भी साझा किया है।
दरअसल, महिला को जो सूप दिया गया उसमें एक मरा हुआ चूहा पाया गया। महिला ने शोर मचाते हुए कहा कि यह मरा हुआ चूहा है और सूप के साथ ही उसे सर्व किया गया है। वीडियो में दिख भी रहा है कि किस रूप में चूहा मरा हुआ पड़ा हुआ है। दंपत्ति ने ऑर्डर में मरा चूहा परोसने के लिए रेस्तरां (Gameeok Restaurant) के खिलाफ मुकदमा दायर किया।
स्वास्थ्य विभाग ने निरीक्षण के बाद 15 मार्च को गैमीओक रेस्टोरेंट को फिलहाल बंद करने का आदेश दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर कोई रेस्टोरेंट चूहों के लिए अधिकृत नहीं है और हम आगे की जांच कर रहे हैं। विभाग ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता न्यूयॉर्क वासियों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है और यदि किसी रेस्टोरेंट में ऐसी स्थितियां हैं जो हमारे शहर के ग्राहकों को धमकाने का प्रयास करता है उसे बंद कर दिया जाएगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?