वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था

अप्रैल 19, 2023 - 09:55
 0  26
वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था

कमईबा ना त खईबा का, सुथनिया ए राजा जी!!

विभिन्न सर्वेक्षणों और रिपोर्टों के आधार पर इकोनॉमिक टाइम्स ने भारतीय बाज़ार के मौजूदा हाल के बारे में एक रिपोर्ट की है. इस रिपोर्ट की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

1- ग्रामीण भारत में माँग में कमी और धनी लोगों की बढ़ती ख़रीदारी की वजह महामारी के बाद के हालात हैं.

2- दुपहिया वाहनों की बिक्री ग्रामीण भारत में माँग की स्थिति को दर्शाने वाला अहम सूचक है. अभी हाल यह है कि दुपहिया वाहनों की माँग महामारी के पहले के स्तर से अभी भी 16 फ़ीसदी नीचे है. ऐसा ही मामला ग्रामीण माँग में फ़्रिज़, एसी और वॉशिंग मशीन के साथ है.

3- एक सर्वे के अनुसार, 63 फ़ीसदी भारतीय उपभोक्ता ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों और सेवाओं पर ख़र्च में कटौती कर रहे हैं तथा 74 फ़ीसदी भारतीय अपनी व्यक्तिगत वित्तीय स्थिति को लेकर चिंता में हैं.

4- वित्त वर्ष 2022-23 में 2021-22 की तुलना में प्रॉपर्टी की बिक्री में 50 फ़ीसदी की बढ़त हुई है. इनमें अधिकांश महँगी और आलीशान प्रॉपर्टी हैं. लक्ज़री आइटम, जैसे रॉलेक्स, मर्सिडीज़ बेंज़ आदि, की माँग बढ़ी है.

5- माना जा रहा है कि बहुत धनी लोग इस साल भी आर्ट और इलीट डिज़ाइनर उत्पादों पर अच्छा-ख़ासा ख़र्च करेंगे. ऊँची कमाई वाले अन्य भारतीय भी ख़ूब खर्च कर रहे हैं. टीवी, फ़्रिज, लैपटॉप, स्मार्ट फ़ोन और जूतों के औसत बिक्री मूल्य में बीते एक साल में 18 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है. साल 2020 और 2021 में इसमें बढ़ोतरी हुई थी.

6- इन चीज़ों में जो अपेक्षाकृत सस्ते उत्पाद हैं, उनका औसत बिक्री मूल्य अभी महामारी के पहले के स्तर पर नहीं पहुँचा है. यह श्रेणी कुल बिक्री में 70-80 फ़ीसदी का योगदान करती है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow