कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज करेगा EC

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज करेगा EC

मार्च 29, 2023 - 09:03
 0  46
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज करेगा EC

कर्नाटक में विधानसभा की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है, इस सिलसिले में चुनाव आयोग 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं, साल 2018 के चुनावों में भाजपा ने 104 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को यहां 80 सीटों पर विजय मिली थी और JDS ने 37 सीटें हासिल की थी, बहुमत किसी भी पार्टी को नहीं मिला था लेकिन बहुत सारे नाटकीय घटनाक्रम के बाद राज्य में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन ये गठबंधन भी लंबा नहीं चला और टूट गया था।

कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार में सीएम की कुर्सी जेडीएस नेता कुमारस्वामी के हिस्से में आई थी लेकिन मात्र 14 महीने बाद ये साथ टूट गया, जिसकी वजह थी कांग्रेस के कई नेताओं का इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होना और इसके बाद राज्य में भाजपा ने सरकार बनाई और सीएम की कुर्सी पर विराजमान हुए कर्नाटक और भाजपा के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दो साल बाद ही येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद बसवराज बोम्मई राज्य का सीएम पद संभाल रहे हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow