राष्ट्रपति से मिलेंगे खाप प्रतिनिधि, राकेश टिकैत बोले- हमारी लड़कियां कभी नहीं हारेंगी
राष्ट्रपति से मिलेंगे खाप प्रतिनिधि, राकेश टिकैत बोले- हमारी लड़कियां कभी नहीं हारेंगी
पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सौरम गांव में 'खाप महापंचायत' बुलाई। इस महापंचायत में महिला पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार और सरकार के कदम को लेकर चर्चा हुई। वहीं इन सब चर्चाओं के बीच खाप महापंचायत में बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान करते हुए कहा है कि खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति और सरकार से मिलेंगे। इस बैठक में यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब से खाप और किसान नेता शामिल हुए।
पहलवान किसी जाति के नहीं हैं, इनकी जाति तिरंगा: राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवान किसी जाति के नहीं हैं, इनकी जाति तिरंगा है। हम भी विदेश में अपनी पार्टी का नहीं, देश का झंडा लेकर जाते हैं। अगर न्याय नहीं मिलता है तो पूरे देश में इस लड़ाई को लड़ेंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?