त्रिपुरा-नागालैंड में खिला कमल, बोले पीएम मोदी- 'धन्यवाद'
त्रिपुरा-नागालैंड में खिला कमल, बोले पीएम मोदी- 'धन्यवाद'
पूर्वोंत्तर भारत के 3 राज्यों त्रिपुरा,नागालौंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है। त्रिपुरा में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ वापसी कर रही है , नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है तो वहीं नागालैंड में बीजेपी और उसकी गठबंधन सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है। जबकि मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की एनपीपी 27 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन अभी भी वो मैजिक नंबर (31 सीटों) से दूर है। वहीं अगर उपचुनाव की बात करें तो महाराष्ट्र की कस्बा पेठ सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को मात देकर कब्जा जमाया तो वहीं महाराष्ट्र की चिंचवाड़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है जबकि तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन जीते हैं और बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर कांग्रेस ने विजय हासिल की है, जबकि अरुणाचल प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी निर्विरोध जीत गई है और झरखंड के रामगढ़ सीट पर AJSU प्रत्याशी सुनीता चौधरी विजयी हुई हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?