पाकिस्तान में टोयोटा कार का प्लांट बंद
पाकिस्तान का आर्थिक संकट अभी भी बना हुआ है। चीन से कर्ज मिलने के बाद भी पाकिस्तान की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
कंपनी के मुताबिक प्लांट को चार दिनों के लिए बंद किया जाएगा। इस साल यह दूसरी बार है जब कंपनी की ओर से कुछ ऐसा फैसला लिया गया है। कंपनी ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को प्लांट बंद करने से जुड़ा नोटिस भेजा है। उत्पादन 24 मार्च से 27 मार्च तक पूरी तरह बंद रहेगा। IMC के मैनेजमेंट ने कहा है कि बैंकों की ओर से कच्चे माल का आयात करने के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट देने में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा माल बंदरगाह पर भी पड़े हैं, लेकिन उनका क्लियरेंस नहीं दिया जा रहा है।
स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए नोटिस में कहा गया, 'इससे कंपनी की सप्लाई चेन बाधित हुई है। कंपनी और उसे विक्रेता कच्चे माल की आपूर्ति करने में असमर्थ हैं।' सत्ता में शहबाज शरीफ सरकार के आने के बाद तेजी से देश का विदेशी मुद्रा भंडार कम हो रहा है। विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने के नाम पर बैंकों की ओर से LCs नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण आयात होने में दिक्कत हो रही है। इससे पहले IMC ने पाकिस्तान में 1 से 14 फरवरी तक भी प्लांट बंद किया था। इसके अलावा 15 फरवरी से सिर्फ एक शिफ्ट में काम हो रहा है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?