PM मोदी की सुरक्षा में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं, रिपोर्ट मिलते ही गृह मंत्रालय को सौंपेंगे: भगवंत मान

PM मोदी की सुरक्षा में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं, रिपोर्ट मिलते ही गृह मंत्रालय को सौंपेंगे: भगवंत मान

मार्च 15, 2023 - 21:11
 0  39
PM मोदी की सुरक्षा में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं, रिपोर्ट मिलते ही गृह मंत्रालय को सौंपेंगे: भगवंत मान

पंजाब में किसान आंदोलन के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे जो भी रिपोर्ट मिलेगी, वह गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों केंद्र ने पंजाब सरकार से पूछा था कि पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर क्या कार्रवाई की। कार्रवाई की है तो इसकी रिपोर्ट सौंपें।

बता दें कि पिछले साल 5 जनवरी को पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसे पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच करने का जिम्मा दिया गया था। कमेटी ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की रिपोर्ट को राज्य सरकार को सौंप दिया है, जिसे अब राज्य सरकार केंद्र सरकार को सौंपेगी। बता दें कि हाल ही में केंद्र की ओर से इस मामले में राज्य सरकार को एक पत्र भी लिखा गया गया था।

वहीं, चीफ सेक्रेटरी वीके जांजुआ ने बताया कि हमे सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट मिल गई है, जिसमे कुछ अधिकारियों को सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। हम जल्द ही इस एक्शन टेकेन रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेजेंगे। जब मुख्य सचिव से पूछा गया कि क्या इस मामले में प्रदेश के 9 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिसमे पूर्व डीजीपी भी हैं, क्या उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, जिसपर मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी कार्रवाई की जाएगी वह कानूनी के तहत की जाएगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि इस जांच रिपोर्ट को पहले मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा, उनकी अनुमति के बाद कार्रवाई की जाएगी। दोषी अपराधियों की सैलरी बढ़ोत्तरी को रोका जा सकता है, उनका डिमोशन किया जा सकता है और अगर वो अधिकारी अभी भी कार्यरत हैं तो उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है। हर किसी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। रिपोर्ट में अधिकारियों की ओर से जो गलती हुई है उसे दर्शाया गया है।

 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow