'सत्ता से बाहर रहने की वजह से कांग्रेस खो रही मानसिक संतुलन', राहुल के बयान पर प्रहलाद जोशी का पलटवार
'सत्ता से बाहर रहने की वजह से कांग्रेस खो रही मानसिक संतुलन', राहुल के बयान पर प्रहलाद जोशी का पलटवार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लंदन की यात्रा पर हैं। वहां पर उन्होंने हर कार्यक्रम में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही आरोप लगाया कि भारत में लोकतंत्र खतरे में हैं और वहां पर विपक्षी दलों को संसद में बोलने नहीं दिया जाता। जिस पर अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत वक्त से सत्ता से बाहर है, ऐसे में उसके नेता अपना मानसिक संतुलन खो रहे।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जोशी ने कहा कि राहुल गांधी ने बोला कि संसद में उन्हें बोलने नहीं दिया गया, संसद में जब वे बोल रहे थे तो बिना तथ्य आरोप लगा रहे थे। जब उनसे प्रमाणिकता मांगी गई तो उन्होंने कोई आधार नहीं दिया। स्पीकर और चेयरमेन पर ऐसे आरोप लगाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस शायद पहली बार इतने लंबे समय तक सत्ता से बाहर है इसलिए अपना मानसिक संतुलन खो रही
ब्रिटिश सांसदों के सामने कही थी ये बाद
हाल ही में राहुल गांधी लंदन में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें ब्रिटिश सांसद मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो रहा है। वहां पर सांसद का काम करना कठिन है, क्योंकि संसद में बोलने नहीं दिया जाता। उनके सामने एक माइक्रोफोन को रखा गया और उन्हें बोलने नहीं दिया गया। राहुल ने आरोप लगाया कि माइक खराब नहीं हैं, वो काम कर रहे थे, लेकिन चालू नहीं रखा गया। ऐसा एक बार नहीं बल्कि उनके बोलने के दौरान कई बार हुआ।
आरएसएस पर भी साधा था निशाना
वहीं एक अन्य कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरएसएस पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि आरएसएस गोपनीय समाज है, ये मुस्लिम भाईचारे से इतर बना है, इसकी विचारधारा है कि लोकतांत्रिक प्रतिस्पर्धा के जरिए सत्ता में आए और फिर लोकतंत्र को ही पटल दे। ये मुझे चौंकाता है कि आखिर कैसे इन लोगों ने देश के अलग-अलग संस्थाओं पर कब्जा कर लिया। प्रेस, न्यायपालिका, संसद, चुनाव आयोग, इन सब पर खतरा है और किसी ना किसी तरह से इनपर इन लोगों का नियंत्रण है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?