सेशन कोर्ट में फैसले को सोमवार को चुनौती देंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरनेम केस में सजा सुनाए जाने के बाद सोमवार को सूरत पहुंचेंगे। राहुल गांधी निचली अदालत के फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती देते हुए अपील दाखिल करेंगे।

अप्रैल 2, 2023 - 12:12
 0  35
सेशन कोर्ट में फैसले को सोमवार को चुनौती देंगे  राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को सूरत पहुंचकर ऊपरी अदालत में अर्जी दाखिल करेंगे। वह दोपहर 12:30 बजे के करीब सूरत पहुंचेंगे और वहां से सीधे आठवा लाइंस स्थित सूरत जिला एवं सत्र न्यायालय कोर्ट पहुंचकर अर्जी दाखिल करेंगे। सूरत की सीजेएम कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद अगले दिन राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई थी। इसके बाद राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन का आवास खाली करने का भी नोटिस मिला था।

जानकारी के अनुसार सीजेएम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के वक्त राहुल गांधी खुद मौजूद रहेंगे। सूरत शहर कांग्रेस समिति और प्रदेश कांग्रेस समिति ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। कोर्ट के बाहर ही सूरत शहर के नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी का अभिवादन करेंगे और हौसला बढ़ाएंगे। इससे पहले राहुल गांधी 23 मार्च को सूरत पहुंचे थे और फैसला सुनाए जाने के समय कोर्ट में मौजूद रहे थे। राहुल गांधी कोर्ट के फैसले के 11 दिन बाद 3 अप्रैल को अपनी अर्जी लगाएंगे। इस मौके पर राहुल गांधी के वकीलों की टीम और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस के नेताओं के अनुसार सीजेएम कोर्ट का जजमेंट गुजराती भाषा में था। इसके चलते 168 पेजों के इस जजमेंट को पढ़ने और ट्रांसलेट में समय लगा। राहुल गांधी की अर्जी तैयार कर ली गई है। इसे सेशन कोर्ट दाखिल किया जाएगा। सीजेएम कोर्ट ने राहुल गांधी को अपने फैसले में कोई राहत नहीं दी थी और अधिकतम मुकर्रर सजा दो साल को बरकरार रखा था। इसके चलते राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता चली गई थी। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे। अगर ऊपरी अदालत के अगर उन्हें सजा में राहत मिलती हैं तो उनकी सांसदी बहाल हो सकती है। सूरत की सीजेएम कोर्ट ने जब मानहानि केस में फैसला सुनाया था तो राहुल गांधी को फैसले को चुनौती देने के लिए 30 दिन का समय दिया था।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow