शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मानसिक आयु अभी बच्चों जैसी है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मानसिक आयु अभी बच्चों जैसी है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मैचुर नहीं है। उनकी मानसिक आयु बच्चे जैसी है। अपरिपक्व है लेकिन इस अपरिपक्व नेता को कांग्रेस वाले जबरन में राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए। आश्चर्य की बात है कि राहुल बाबा यह बोल रहे है कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं। दुर्भाग्य से सांसद होने का क्या मतलब है क्या है? यह संसद का अपमान नहीं है क्या ?, यह लोकतंत्र का अपमान नहीं है ? सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में भेजने वाली जनता और लोकतंत्र के पवित्र मंदिर का अपमान किया है।
उन्होंने भारत के संविधान का अपमान किया है। उन्होंने जनता की आस्था और विश्वास पर चोट की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में पौधा रोपण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जीब नेता है, जब संसद में बोलना चाहिए तो वे विदेश भाग जाते हैं। कई बार तो बिना बताए गायब हो जाते है और फिर विदेश में जाकर भारत को बदनाम करते हैं। प्रधानमंत्री के विरोध में ऐसे अंधे हो गए है कि देश का विरोध करते हैं। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी आप देश के बाहर, देश के बारे में जो बातें बोलते हैं, क्या वह देशद्रोही सीमा में नहीं आता ? क्या यही आपकी राष्ट्रभक्ति है
एमपी में टेक्सटाइल परियोजना को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल परियोजना को मंजूर करने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। धार जिले में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा। यह टेक्सटाइल के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को और तेजी से आगे ले जाएगा।
सीएम शिवराज ने प्रदेश में जारी आस में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कल दतिया, ग्वालियर और अशोकनगर जिले के कुछ स्थानों पर हुई ओलावृष्टि से फसलों की क्षति हुई है। मैं किसान भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि हमने तत्काल इन क्षेत्रों के सर्वे के निर्देश दिए हैं। किसानों को राहत राशि और फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?